main page

'नट्टू काका' के निधन की खबर से टूटा 'बबीता जी' का दिल, तस्वीरें शेयर कर बोली-'आपकी वजह से आज स्वर्ग उज्जवल'

Updated 04 October, 2021 08:08:20 AM

''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' के ''नट्टू काका'' उर्फ घनश्याम नायक का निधन हो गया।  घनश्याम नायक कैंसर से जंग हार गए। उन्होंने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। नट्टू काका के निधन की जानकारी खुद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने दी। उन्होंने खबर शेयर करते हुए लिखा-हमारे प्यार

मुंबई: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का निधन हो गया।  घनश्याम नायक कैंसर से जंग हार गए। उन्होंने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। नट्टू काका के निधन की जानकारी खुद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने दी। उन्होंने खबर शेयर करते हुए लिखा-हमारे प्यारे नट्टू काका हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दे और परम शांति प्रदान करें। उनके परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति दे। नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते। इस खबर से एक बार फिर पूरे बाॅलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Bollywood Tadka

घनश्याम नायक की को स्टार बबीता यानि एक्टर मुनमुन दत्ता भी एक्टर के निधन की खबर सुन टूट गईं। उन्होंने घनश्याम नायक संग बिताए पलों की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा-'पहली तस्वीर आखिरी बार है जब मैं उनसे मिला था। विपरीत परिस्थितियों में उनकी लड़ाई की भावना और प्रेरणादायक शब्द मुझे सबसे ज्यादा याद हैं। उन्होंने संस्कृत में 2 श्लोक कहे कि कैसे कीमो से उबरने के बाद उनका उच्चारण बिल्कुल सही और स्पष्ट है और हमने सेट पर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।'

Bollywood Tadka

उन्होंने आगे लिखा-'हमारे सेट, हमारी यूनिट और हमारी टीम के बारे में कहने के लिए उनके पास हमेशा सबसे अच्छी चीजें होंगी। यह उनका दूसरा 'होम' था। वह मुझे प्यार से 'डिकरी' कहकर बुलाते थे और मुझे अपनी बेटी मानते थे। उन्होंने हम सभी के साथ इतनी हंसी शेयर की। मुझे याद है कि वह अपने बचपन के संघर्ष की कहानियों को साझा करते थे।'

Bollywood Tadka

मुनमुन ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा-जीवन भर एक प्रसिद्ध कलाकार रहे। किसी भी चीज से अधिक, मैं उसे हमेशा इस बिल्कुल वास्तविक और एक 'प्यारे' व्यक्ति के रूप में याद रखूंगी।उनकी बिगड़ती सेहत के कारण उनके लिए पिछला साल लिए काफी मुश्किल भरा रहा। इसके बावजूद वह काम करते रहना चाहते थे और हमेशा सकारात्मक रहना चाहते थे।

Bollywood Tadka

आपके बारे में लिखने के लिए बहुत सारी यादें, बहुत सारी बेहतरीन चीजें। पिछले 13 वर्षों से आपको जानकर धन्य हुआ काका। आप हमेशा मेरे और कई लोगों द्वारा याद किए जाएंगे, जिनके जीवन को आपने एक कलाकार के रूप में छुआ। मुझे आशा है कि आप अब एक बेहतर जगह पर हैं। आपकी वजह से आज स्वर्ग उज्जवल है।'

अप्रैल में पता चली कैंसर की खबर
 

जून में एक मीडिया चैनल से खास बातचीत करते हुए नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक के बेटे विकास ने बताया था कि पांच महीने पहले घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉटस दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने आगे का इलाज शुरू कराने का फैसला किया। विकास ने बताया कि अप्रैल महीने में गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग कराई गई थी, जिसके बाद हमें इस बीमारी का पता चला। उन्हें इन स्पॉट्स की वजह से कोई तकलीफ नहीं थी।

Bollywood Tadka

जीवन में इतनी परेशानियों के बाद भी नट्टू काका जिंदादिल इंसान थे। इस उम्र में भी वह काम के प्रति डेडिकेटेड थे। उन्होंने 13 सालों से लगातार शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दर्शकों का मनोरंजन किया। घनश्याम नायक सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस कर चुके हैं। वे साल 1960 में आशोक कुमार की फिल्म मासूम में  बाल कलाकार के रूप में नजर आ चुके हैं। 

Content Writer: Smita Sharma

Munmun Duttatributenattu kakaGhanashyam nayakBollywood NewsBollywood News and GossipCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...