main page

Murder in a Courtroom: किसी ने कान काटे, किसी ने गुप्‍तांग..एक ऐसे  रेपिस्ट की कहानी जिसे मारने का 200 औरतों ने किया दावा

Updated 21 October, 2022 01:57:52 PM

अपराध की दुनिया में कई ऐसे किस्से हैं जिनका सच शायद ही कभी सामने आए। इनमें से एक है भरत कालीचरण यादव उर्फ अक्‍कू यादव का किस्सा। अक्‍कू यादव का नाम नागपुर, महाराष्ट्र के कस्तूरबा नगर स्लम में किसी बुरे सपने की तरह है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि वो सिर्फ गैंगस्टर या सीरियल किलर या वसूली करने वाला ही नहीं था। वो एक सीरियल रेपिस्ट भी था।  ऐसा आरोप है कि उसने 40 से ज्यादा महिलाओं का रेप किया और कहा जाता है कि उसने इतने रेप किए थे कि कस्तूरबा नगर स्लम के हर दूसरे घर में उसकी एक विक्टिम थी।

मुंबई: अपराध की दुनिया में कई ऐसे किस्से हैं जिनका सच शायद ही कभी सामने आए। इनमें से एक है भरत कालीचरण यादव उर्फ अक्‍कू यादव का किस्सा। अक्‍कू यादव का नाम नागपुर, महाराष्ट्र के कस्तूरबा नगर स्लम में किसी बुरे सपने की तरह है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि वो सिर्फ गैंगस्टर या सीरियल किलर या वसूली करने वाला ही नहीं था। वो एक सीरियल रेपिस्ट भी था।  ऐसा आरोप है कि उसने 40 से ज्यादा महिलाओं का रेप किया और कहा जाता है कि उसने इतने रेप किए थे कि कस्तूरबा नगर स्लम के हर दूसरे घर में उसकी एक विक्टिम थी।

Bollywood Tadka

अक्कू यादव की विक्टिम्स में सबसे छोटी एक 10 साल की बच्ची थी और उसने 16 साल की बच्ची की दादी के साथ भी कुकर्म किया। अक्कू का सबसे पहला क्राइम जिसकी रिपोर्ट दर्ज है वो 1991 का एक गैंग रेप था। अपनी मौत से पहले अगले 13 साल तक अक्कू ने जो अपराध किए उनके विवरण ऐसे हैं कि सुनने वाले को कई दिनों तक नींद न आए।

अब इसी अक्कू यादव पर एक सीरीज बनी है जो ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज हो रही है। नेटफ्ल‍िक्‍स ने अपनी सीरीज 'Indian Predator: Season 3' में अक्‍कू यादव की नृशंस हत्‍या की इसी कहानी को लेकर आई है। Murder in a Courtroom के नाम से इस डॉक्‍यूमेंट्री सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

 

Bollywood Tadka

एक मिनट और 48 सेकेंड के ट्रेलर में हमें भीड़ भरे कोर्ट रूम के बीच हुई इस हत्‍या का नाट्य रूपांतरन का अंश देखने को मिलता है। एक सच्‍ची घटना, जिसने 2004 में देश को हिलाकर रख दिया था। महिलाओं के एक समूह ने एक स्थानीय गुंडे अक्कू यादव की हत्या कर दी। ये महिलाएं नागपुर के एक ऐसी झुग्गी बस्‍ती से आती थीं जो उपेक्ष‍ित था। भरत कालीचरण एक गैंगस्टर, एक लुटेरा, एक चोर, एक अपहरणकर्ता, एक सीरियल रेपिस्ट, एक जबरन वसूली करने वाला और सीरियल किलर था।

 

 

यह घटना 13 अगस्त 2004 की है। सैकड़ों महिलाओं ने न सिर्फ अक्‍कू यादव की कोर्टरूम में घुसकर हत्‍या की, बल्‍क‍ि इसकी जिम्‍मेदारी भी ली। उनमें से कुछ महिलाओं को हिरासत ने हिरासत में भी लिया लेकिन अंत में उन्हें दोषी नहीं पाया गया। पुलिस से लेकर सीआईडी तक ने इस मामले की जांच की लेकिन यह अब तक अबूझ पहेली ही है आख‍िर यहां हत्‍यारा है कौन, वो अक्‍कू जिस पर सीरियल किलिंग, सीरियल रेपिस्‍ट, मारपीट, वसूली के आरोप थे या वो सैकड़ों महिलाएं, जिनमें कोई सब्‍जी वाली थी तो कोई साफ-सफाई करने वाली। यह दिलचस्‍प है कि जो सबकी आंखों से सामने हुआ उसका सच कहीं आज भी छ‍िपा हुआ है। 

Bollywood Tadka

 

तथ्य बताते हैं कुछ और ही कहानी 

तथ्य यही है कि लिंचिंग में सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं लेकिन राज्य की सीआईडी ने जांच के बाद जो कहा वह एक अलग कहानी कहती है। वरिष्ठ पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार पुरुषों ने इस लिंचिंग को अंजाम दिया और जिन महिलाओं ने जिम्मेदारी ली वे सिर्फ उन चार लोगों की रक्षा कर रही थीं। हालांकि यह भी तथ्‍य है कि किसी भी आरोपी महिला ने पुलिस की इस कहानी को सपोर्ट नहीं किया।

 

28 अक्‍टूबर को रिलीज होगी 'इंडियन प्रीडेटर-3: मर्डर इन एक कोर्टरूम' नेटफ्लिक्स पर इस डॉक्‍यूमेंट्री सीरीज से पहले इस घटना पर एक फिल्‍म '200: हल्ला हो' भी रिलीज हो चुकी है। 20 अगस्त 2021 को ZEE5 पर यह फिल्‍म आई। फिल्म में साहिल खट्टर को अपराधी की भूमिका में दिखाया गया था, जिसे लिंच किया गया था। 'इंडियन प्रीडेटर: मर्डर इन ए कोर्टरूम' का 28 अक्टूबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। [

Content Writer: Smita Sharma

Murder in courtroomtrailer outSeriesAkku YadavStoryBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...