main page

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने आगामी मूल 'मुंबई डायरीज़ 26/11' का म्यूजिक एल्बम किया रिलीज़!

Updated 03 September, 2021 06:23:17 PM

म्यूजिक एल्बम में दस भावपूर्ण और हार्दिक साउंडट्रैक शामिल

नई दिल्ली/डिजिटल टीम। अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी मूल मुंबई डायरीज़ 26/11 का म्यूजिक एल्बम रिलीज़ कर दिया है। म्यूजिक एल्बम में नीचे दिए गए दस भावपूर्ण और हार्दिक साउंडट्रैक शामिल हैं।

  • ये हालात
  • तू दफ़न भी
  • पार होगा तू
  • मुंबई डायरीज़ टाइटल थीम
  • अनन्या का थीम- इनर स्ट्रेंथ
  • द डिपार्टेड
  • द ऑफ्टरममैथ
  • फ्लैशिंग बैक
  • दिया थीम- ऑन थिन आइस
  • प्रोफेट्स ऑफ डूम 

 

ट्रैक लोकप्रिय संगीतकार और निर्माता - आशुतोष फाटक द्वारा तैयार किए गए हैं। ये हालात, तू दफ़न भी और पार होगा तू गीतों के बोल नीरज अयंगर ने लिखे हैं और जुबिन नौटियाल व ज़ारा खान (ये हालात), नसीरुद्दीन शाह और अल्तमश फ़रीदी (तू दफ़न भी) और आनंद भास्कर (पार होगा तू) ने आवाज़ दी है। शक्तिशाली ट्रैक, जो शो की थीम के साथ तालमेल बिठाते हैं, शक्तिशाली और प्रभावशाली संदेश देते हैं और संगीत प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाने के लिए तैयार हैं। 9 सितंबर को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर शो के वैश्विक प्रीमियर से पहले ट्रैक लॉन्च किए गए हैं। 

 

निखिल आडवाणी द्वारा रचित और मोनिशा आडवाणी व एम्मे एंटरटेनमेंट के मधु भोजवानी द्वारा निर्मित यह मेडिकल ड्रामा निखिल गोंसाल्वेस के साथ निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित है। मुंबई डायरी 26/11 में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही कहानी को दर्शाया गया है, जिन्होंने 26 नवंबर 2008 में शहर को तबाह करने वाले आतंकी हमलों के दौरान जान बचाने के लिए अथक प्रयास किया था। सीरीज़ में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली नज़र आएगी। 

मुंबई डायरीज़ 26/11 का प्रीमियर 9 सितंबर, 2021 को विशेष रूप से और वैश्विक स्तर पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।

 

https://music.amazon.in/albums/B09F374DBR?ref=dm_sh_7JAeWQDWOt77gt3ADnwmdbuhG

News Editor: AJIT DHANKHAR

Music album released

loading...