main page

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद को लेकर दिया बड़ा बयान

Updated 23 January, 2019 08:35:38 PM

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग के लोग दिवानें हैं। उनकी एक्टिंग में जो दम दिखता है वो फैंस को काफी प्रभावित करता है। जल्द ही वे एक नई फिल्म के साथ बड़े परदे पर...

मुंबईः अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग के लोग दिवानें हैं। उनकी एक्टिंग में जो दम दिखता है वो फैंस को काफी प्रभावित करता है। जल्द ही वे एक नई फिल्म के साथ बड़े परदे पर आने वाले हैं। वह शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ में वह बालासाहेब की भूमिका में नजर आएंगे। 1960 के दशक में ठाकरे ने ‘‘महाराष्ट्र, महाराष्ट्र वालों के लिए’’ नारे को बुलंद किया था। फिल्म ‘ठाकरे’ इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

उनका कहना है कि वह किसी विचारधारा की पैरवी नहीं करते क्योंकि इससे एक कलाकार के तौर पर उनका विकास रुक सकता है। नवाजुद्दीन ने कहा कि ऐसी कोई भी विचारधारा किसी कलाकार के विकास को बाधित कर सकती है। मेरी कोई विचारधारा, दर्शन या ऐसी कोई राय नहीं है। मैं जल्दी से कोई धारणा बनाने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं एक कलाकार हूं और मेरा काम उन किरदारों को निभाना है जो मुझे उत्साहित करें। अगर मेरी कोई एक विचारधारा होगी तो इससे एक कलाकार के तौर पर मेरा विकास बाधित होगा।’’

नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें अलग-अलग तरह के किरदार निभाने को मिल रहे हैं। अभिनेता ने बालासाहेब से पहले उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार भी बड़े पर्दे पर निभाया था।

 

: Pawan Insha

nawazuddin siddiquibollywood actorbollywood hindi news

loading...