main page

NCB के हत्थे चढ़े ड्रग्स केस के सबसे बड़े सप्लायर, आरोपियों से जब्त की 2.5 करोड़ रुपये की ‘मलाना क्रीम’

Updated 10 December, 2020 01:03:12 PM

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ा सबसे बड़ा लिंक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के हत्थे चढ़ गया है। बीते बुधवार जांच एंजेसी ने सबसे अहम दो ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों शख्सों के पास से एनसीबी को मलाना क्रीम जब्त, नशीली दवाएं, अफीम और मोटी रकम बरामद हुई है।

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ा सबसे बड़ा लिंक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के हत्थे चढ़ गया है। बीते बुधवार जांच एंजेसी ने सबसे अहम दो ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों शख्सों के पास से एनसीबी को मलाना क्रीम जब्त, नशीली दवाएं, अफीम और मोटी रकम बरामद हुई है।

Bollywood Tadka


एनसीबी द्वारा अरेस्ट किए गए इन दोनों शख्सों का नाम डीजे रीगल महाकाल उर्फ जीतेंद्र जैन और  सरगना मोहम्मद आजम जुम्मन शेख है। इन दोनों ड्रग सप्लायर से एनसीबी को 5 किलो मलाना क्रीम बरामद हुई है, जिसकी कीम 2.5 करोड़ बताई जा रही है। वहीं उत्तेजक दवाओं, अफीम के साथ 13.5 लाख रुपये भी ब्यूरो ने जब्त किए हैं।

Bollywood Tadka

 

एनसीबी अधिकारियों ने बताया है कि रीगल और मोहम्मद आजम दोनों को NDPS एक्ट के सेक्शंस के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसमें कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है। रीगल को 11 दिसंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया है। वहीं शेख को आज 10 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Bollywood Tadka

 

जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी कई बड़े ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार कर चुकी है। रीगल और आजम इस केस में गिरफ्तार होने वाले 27वें और 28वें आरोपी हैं। इससे पहले रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुएल मिरांडा की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

: suman prajapati

NCBarresteddrug suppliersDrugs CaseBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity Newsentertainment news

loading...