main page

'मलंग' का नया पोस्टर आउट, आदित्य के कंधे पर चढ़कर किस करती दिखीं दिशा पटानी

Updated 04 January, 2020 01:22:26 PM

''मलंग'' के मेकर्स ने फिल्म का एक और शानदार पोस्टर आज रिलीज कर दिया है।

बॉलीवुड तड़का डेस्क। 'मलंग' के मेकर्स ने फिल्म का एक और शानदार पोस्टर आज रिलीज कर दिया है। कल यानी 3 जनवरी को ही मेकर्स ने आदित्य रॉय कपूर का मस्कुलर बॉडी के साथ एक फोटो शेयर किया था। जिसमें आदित्य अपनी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग नजर आ रहे थे।

Bollywood Tadka, Aditya Roy Kapur Malang Images

आदित्य और दिशा स्टारर फिल्म 'मलंग' को साल 2020 की बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। आज रिलीज हुए नए पोस्टर ने निश्चित रूप से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

Bollywood Tadka, Malang New Poster Images

नए पोस्टर में दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर एक दूसरे को पैशनेट किस करते नजर आ रहे हैं। दोनों एक्टर्स की सिजलिंग केमिस्ट्री देखते ही बनती है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, '' दो वाइल्ड सोल्स ... वन लव ... मलंग!" फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज होगा।  डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म को लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में आदित्य और दिशा के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी हैं। फिलहाल फिल्म के पोस्टर फैंस के बीच चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग लोकेशन से कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिल्म 7 फरबरी को रिलीज हो रही है। 

Edited By: Akash sikarwar

MalangDisha PataniAditya Roy KapurNew PostersBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsCelebrity NewsEntertainment News

loading...