main page

फिल्म मलंग का नया गाना 'हुई मलंग' हुआ रिलीज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Updated 03 February, 2020 04:18:41 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की फिल्म ''मलंग का नया गाना ''हुई मैं मलंग'' रिलीज हो गया है। इस गाने में दिशा पटानी अपने सिजलिंग अंदाज से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं।

नई दिल्ली। 'मलंग' इस हफ्ते के आखिर में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं और दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है क्योंकि टीम ने गाने, पोस्टर और दमदार ट्रेलर के साथ सभी को अधिक प्रत्याशित कर दिया है। निर्माताओं ने अब फिल्म से नया गाना 'हुई मलंग' रिलीज कर दिया है।

 

फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज
सोशल मीडिया पर गाना साझा करते हुए निर्माता लिखते है,"Unleash Your #Malang Side With #HuiMalang!  Song out now

 

दिशा पटानी पर पूरी फिल्माया गया है गाना
गीत 'हुई मलंग' को दिशा पटानी पर फिल्माया गया है जिसमें अभिनेत्री ने अपने सेक्सी अंदाज से मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और निस्संदेह, वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह एक ग्रूवी सॉन्ग है जो दर्शकों की प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है।

 

कुनाल वर्मा और हर्ष ने लिखे है गाने के बोल
एसीस कौर ने इस गाने को आवाज दी है और बोल कुनाल वर्मा और हर्ष लिम्बाचिया द्वारा लिखित हैं। वही, म्यूजिक राजू सिंह, कुणाल मेहता, चरण सिंह पठानिया और अबिन थॉमस ने दिया है।

 

इस दिन फिल्म होगी रिलीज
'मलंग' 7 फरवरी 2020 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है।

: Chandan

MalangMalang SongHui MalangHui Malang OutHui Malang ReleaseDisha PataniAditya Roy Kapur

loading...