main page

माधुरी दीक्ष‍ित की हमशक्ल है ये एक्ट्रेस, अब करेगी फिर से वापसी

Updated 14 December, 2017 03:02:06 PM

माधुरी की हमशक्ल से फेम हुई एक्ट्रैस निक्की अनेजा टेलीविजन शो ''इश्क गुनाह'' से कम बैक किया है। शो में ये ''लैला राय चंद'' के रोल में हैं। निक्की कहती हैं, ''''साल 1992 में मैंने एक

लखनऊ: माधुरी की हमशक्ल से फेम हुई एक्ट्रैस निक्की अनेजा टेलीविजन शो 'इश्क गुनाह' से कम बैक किया है। शो में ये 'लैला राय चंद' के रोल में हैं। निक्की कहती हैं, ''साल 1992 में मैंने एक मॉडलिंग शो में पार्ट‍िसिपेट किया था, जिसका नाम था मिस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी। उस समय मैं कॉलेज में थी, शो की ग्रूमिंग के लिए मुझे कोरिया भेजा गया। मैं सेकंड रनरअप रही।''

Bollywood Tadka

वहीं से मेरी जर्नी शुरू हुई। हालांकि, मैं कभी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी, मैं पायलट बनना चाहती थी। मैंने फ्लाइंग क्लब मुंबई में 72 घंटे फ्लाइंग की है। आगे की ट्रेनिंग के लिए टेक्सास जाना चाहती थी, लेकिन पापा ने फंड देने से मना कर दिया।''

Bollywood Tadka
पापा बोले कि वो रिस्क नहीं ले सकते और मेरा वो ड्रीम वहीं टूट गया। इसके बाद मैं अपने भाई परमीत सेठी के पास चली गई। वो हमेशा कहता था कि बहन तू इतनी लंबी, सुंदर है, एक्टिंग कर ले। लेकिन मैं हमेशा मना कर देती।इसके बाद मैंने पोर्टफोलियो करने का मन बनाया। मैं मॉडलिंग नहीं, बल्क‍ि उससे पैसे कमाना चाहती थी, ताकि अमेरिका जाकर फ्लाइंग की ट्रेनिंग कम्प्लीट कर सकूं।

Bollywood Tadka

मैं पहले पोर्टफोलियो करके निकली ही थी कि दूसरे पोर्टफोलियो का ऑफर आ गया। पहले एेड के लिए मुझे 8 हजार रुपए मिले। उसके बाद तो ऐड की लाइन लग गई। पैसे भी अच्छे मिलने लगे, घूमने लगी और मुझे मॉडलिंग से प्यार हो गया। बस मुझे मेकअप पसंद नहीं था।"

मैंने पहली फिल्म 'मिस्टर आजाद' की। पहली फिल्म से ही मुझपर माधुरी दीक्ष‍ित की हमशक्ल होने का ठप्पा लग गया। उसके बाद मुझे 'यस बॉस' का ऑफर मिला। उसी दौरान पापा की डेथ हो गई। मैं सीधे यस बॉस के प्रोड्यूसर रतन जैन के पास गई और उनसे कहा कि सर आप अपना पैसा वापस ले लीजिए, फिल्म नहीं कर पाऊंगी।

Bollywood Tadka
वो बोले शूटिंग होने वाली है, तेरे अंदर बहुत स्किल है, लेकिन मैंने सोच लिया था कि फिल्म नहीं करुंगी। पापा की डेथ के बाद मैं एकदम से असुरक्ष‍ित महसूस करने लगी थी कि कहीं मेरे साथ कुछ गलत न हो। सुनती थी कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और हैरेसमेंट वाले केसेस बहुत होते हैं और मेरे साथ कुछ इसलिए नहीं हुआ क्योंकि पापा साथ थे। इससे पहले की कुछ गलत होता मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी।"

:

niki anejamadhuri dixit

loading...