हॉलीवुड मॉडल Olivia Attwood अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। Olivia जब भी घर से बाहर निकलती है तो मीडिया की नजरों से बच नहीं पाती है। अब भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हाल ही में Olivia को Liverpool में स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
03 Mar, 2023 04:31 PMमुंबई. हॉलीवुड मॉडल Olivia Attwood अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। Olivia जब भी घर से बाहर निकलती है तो मीडिया की नजरों से बच नहीं पाती है। अब भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हाल ही में Olivia को Liverpool में स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो Olivia ब्लैक क्रॉप टॉप और ट्राउजर में नजर आ रही है। इसके ऊपर से मॉडल ने ब्लैक जैकेट पहनी हुई है। Olivia ने थोड़े बालों का पफ्फ बनाया हुआ है और बाकी को खुला छोड़ा हुआ है।

इस लुक में Olivia बेहद स्टाइलिश लग रही है। मॉडल कार से उतरते हुए कैमरे के सामने पोज दे रही है। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

बता दें Olivia Attwood सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। Olivia फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है, जिन्हें फैंस काफी प्यार भी देते हैं।
