एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निधन को कल यानी 14 जून को पूरा एक साल हो गया। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उनके परिवार से लेकर करीबी, दोस्त, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग काफी भावुक नजर आए। सभी ने सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। वहीं, बेटे की पुण्यतिथि पर परिवार ने घर पर खास पूजा रखी और उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन किया।
दिवंगत की शांति के लिए घर पर रखी गई पूजा की तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुशांत के पिता बेटे की फोटो पर माला चढ़ाते नजर
15 Jun, 2021 11:16 AMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निधन को कल यानी 14 जून को पूरा एक साल हो गया। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उनके परिवार से लेकर करीबी, दोस्त, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग काफी भावुक नजर आए। सभी ने सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। वहीं, बेटे की पुण्यतिथि पर परिवार ने घर पर खास पूजा रखी और उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन किया।

पिता ने बेटे की फोटो पर चढ़ाया हार
दिवंगत की शांति के लिए घर पर रखी गई पूजा की तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुशांत के पिता बेटे की फोटो पर माला चढ़ाते नजर आ रहे हैं।

गमगीन दिखीं बहनें
सुशांत की बड़ी बहन रानी के घर पर ये पूजा रखी गई। इस मौके पर दिवंगत की अमेरिका वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति शामिल नहीं हो सकी। इस दौरान तीनों बहनों के चेहरे पर भाई के निधन का गम साफ नजर आया।

डॉगी फज को नहीं रही कोई सुध
डॉगी फज का भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ गहरा प्यार था। वह भी एक्टर की यादों में अक्सर भावुक दिखाई देता है। वहीं दिवंगत की पहली बरसी पर एक्टर की फोटो के सामने बैठा फज बेहद उदास दिखा।

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर दुनिया भर में उन्हें खूब याद किया गया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस को पोस्ट्स की बाढ़ सी दिखाई दी। इतना ही नहीं, इस मौके पर एक बार फिर से उनके फैंस ने दिवंगत के न्याय की गुहार लगाई।

याद दिला दे, सुशआंत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए ए थे। उनके कमरे में उनकी बॉडी पंखे से लटकती हुई मिली थी। इस मामले में सीबीआई की जांच अभी जारी है।