. टीवी के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शादी के पूरे 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं, जिस वजह से उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नही हैं। 3 अप्रैल को देबिना ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया, जिसे बीते बुधवार कपल अपने घर ले आया है। घर लाने पर गुरमीत-देबिना ने बेटी का ग्रेंड वेल्कम किया। वहीं अब हाल ही में एक्टर अपनी न्यू बॉर्न बेटी संग टाइम बिताते हुए की एक तस्वीर शेयर की, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई।
06 Apr, 2022 05:26 PMबॉलीवुड तड़का टीम. टीवी के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शादी के पूरे 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं, जिस वजह से उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नही हैं। 3 अप्रैल को देबिना ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया, जिसे बीते बुधवार कपल अपने घर ले आया है। घर लाने पर गुरमीत-देबिना ने बेटी का ग्रेंड वेल्कम किया। वहीं अब हाल ही में एक्टर अपनी न्यू बॉर्न बेटी संग टाइम बिताते हुए की एक तस्वीर शेयर की, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई।

इस तस्वीर में गुरमीत चौधरी पालने में लेटी अपनी लाडो को प्यार से निहारते दिख रहे हैं। वहीं इस दौरान उनका डॉगी भी घर आई लक्ष्मी को टेबल पर खड़ा होकर ताक रहा है। यह तस्वीर वाकई में बेहद प्यारी है और फैंस का दिल जीत रही है।

इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने कैप्शन में लिखा- '4 watchful eyes ( देखने वाली चार आंखे).' फैंस इस तस्वीर पर कमेंट कर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

इससे पहले गुरमीत ने अपनी बेटी के घर में ग्रैंड वेल्कम की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं। कपल ने बेटी के स्वागत में खूबसूरत केक काटकर जश्न मनाया।