main page

कीर्तन और अरदास के साथ शुरू हुआ Parineeti-Raghav की शादी का जश्न, 24 सितंबर को सात फेरे लेगा कपल

Updated 18 September, 2023 02:20:18 PM

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव की फैमिल फिलहाल दिल्ली में कार्यक्रम कर रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्डा की दुल्हन बनने जा रही हैं। परिणीति-राघव 24 सितंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। इस बीच चोपड़ा और चड्डा फैमिली में जोरो-शोरो से शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं, खबरों के मुताबिक दोनों की फैमिलि ने इंटीमेट गेट-टूगेदर और कीर्तन के साथ शादी की फंक्शन्स की शुरुआत कर दी है। 

 

परिणीति-राघव के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की हुए शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव की फैमिल फिलहाल दिल्ली में कार्यक्रम कर रहे हैं। जिसमें अरदास और कीर्तन शामिल हैं। इसी के साथ कपल की शाकी के फंकश्ंस की शुरुआत हो गई है। सिर्फ इतना ही इस जश्न में दोनों की फैमिली के बीच क्रिकेट मैच भी होने वाला है। जो केवल मनोरंजन के लिए रखा गया है। इस मैच के बाद परिणीति और राघव अपनी-अपनी फैमिली के साथ उदयपुर पहुंचेंगे जहां 21 सितंबर से दोनों की हल्दी मेंहदी और संगीत के फंक्शन्स स्टार्ट होंगे। जिसके बाद 24 सितंबर को फाइनली दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। 

इसी साल परिणीति ने की राघव से सगाई
बता दें कि, परिणीति और राघव ने इसी साल अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी। जिसके बाद दोनों ने 13 अप्रैल को दिल्ली में एक दूसरे से सगाई की थी। तभी से उनके फैंस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 

Content Editor: kahkasha

parineeti chopraparineeti raghavparineeti raghav weddingparineeti raghav pre wedding functionentertainment news

loading...