main page

शादी के 6 महीने बाद Good News: पापा बनने वाले हैं ​सिंगर परमिश वर्मा,प्रेग्नेंट हैं पत्नी गीत ग्रेवाल

Updated 29 April, 2022 08:13:43 AM

पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर परमिश वर्मा ने बीते साल 21 अक्टूबर को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड व कनाडाई पॉलिटिशियन गीत ग्रेवाल संग शादी रचाई थी। कपल  परिवार और दोस्तों की मौजूदगी कनाडा में एक-दूजे का हुआ था।

मुंबई: पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर परमिश वर्मा ने बीते साल 21 अक्टूबर को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड व कनाडाई पॉलिटिशियन गीत ग्रेवाल संग शादी रचाई थी। कपल  परिवार और दोस्तों की मौजूदगी कनाडा में एक-दूजे का हुआ था।

Bollywood Tadka

वहीं अब शादी के लगभग 6 महीने बाद कपल ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की हैं। परमिश पापा बनने वाले हैं। जी हां, परमिश की पत्नी गीत ग्रेवाल प्रेग्नेंट हैं। इस गुडन्यूज को खुद परमिश ने इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया।

Bollywood Tadka

परमिश ने पत्नी गीत ग्रेवाल के साथ एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ परमिश ने लिखा-'हमें यह खबर शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि, हम माता-पिता बन रहे हैं। भगवान, आपने हमारे जीवन में जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए धन्यवाद। वाहेगुरु मेहर करे।'

इस खबर को सुन परमिश के फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। 

Bollywood Tadka

बता दें कि परमिश पंजाबी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। वहीं गीतत ने यूनिवर्सिटी ऑफ लीस्टर से बैचलर्स इन लॉ की डिग्री हासिल की है। सके बाद उन्होंने क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स इन लॉ की डिग्री हासिल की थी।

Bollywood Tadka

गीत ने बीते साल कनाडा में फेडरल चुनाव में हिस्सा लिया था हालांकि वह ये कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार ब्रांड विस से आठ हजार वोटों से चुनाव हार गई थी। फिलहाल हम परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल को इस खुशखबरी के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं।

Content Writer: Smita Sharma

Parmish VermaGeet Grewal Vermaexpectingfirst childPollywood Gossips NewsPollywood News and Gossip Punjabi Celebrity News in HindiBollywood NewsBollywood News and Gossip

loading...