main page

पायल घोष ने शेयर किया सुसाइड नोट, बोलीं- मैं सुशांत नहीं... मरूंगी तो सबको फंसा कर मरूंगी

Updated 11 March, 2023 12:02:21 PM

एक्ट्रेस पायल घोष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती है। हाल ही में पायल ने सुसाइड नोट शेयर किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

मुंबई. एक्ट्रेस पायल घोष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती है। हाल ही में पायल ने सुसाइड नोट शेयर किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। 

Bollywood Tadka
पायल ने होली की तस्वीर शेयर कर लिखा- ओशिवारा पुलिस मेरे घर आई थी…मुझे कुछ हो गया ना कोई नहीं बचेगा…मेरे साइक्रेटिकस्ट @सैयदरुक्सादा से पूछिए कि मैं कि मैं किन चीजों से होकर गुजर रही हूं… मैं सुशांत नहीं मैं पायल घोष हूं…मरूंगी तो सबको फंसा कर मरूंगी।

Bollywood Tadka
वहीं एक दिन पहले पायल ने दो पोस्ट शेयर किए थे, जिसमें एक सुसाइड नोट भी है। एक्ट्रेस ने पायल ने एक पेपर पर लिखा है- मैं पायल घोष अगर सुसाइड करती हूं या मुझे हार्ट अटैक आता है तो इसके लिए वो लोग जिम्मेदार होंगे।

Bollywood Tadka
वहीं दूसरे पोस्ट में पायल घोष ने लिखा है- '2020 में अनुराग कश्यप के खिलाफ खुलकर बोलने के बाद मेरे एंग्जाइटी अटैक जादू की तरह गायब हो गए। मैनें अपनी नॉर्मल लाइफ जीना शुरू किया लेकिन उसका ही…मल्टी यूनिवर्स स्टार्ट किया और मैं फिर से बीमार महसूस कर रही हीं…सोशल मीडिया का चोचला…अब बता मेरे इलाज का पैसा कौन देगा…मेरा तनिया खराब किया ना..अब देख सबका क्या करती हूं मैं…सुसाइड करूंगी और सब का नाम लिखकर जाऊंगी…अगर इस पोस्ट के नीचे सॉरी नहीं तो सब फंसेंगे…'

Bollywood Tadka
बता दें पायल घोष ने मीटू के खिलाफ आवाज उठाई थी। एक्ट्रेस ने साल 2020 में गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद बिग बॉस में पहुंचे साजिद खान को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी थी, जिसमें सलमान खान से लेकर चैनल तक सभी को लपेटे में ले लिया था।

Content Writer: Parminder Kaur

payal ghoshsuicide noteinstagramBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...