main page

जब केआरके ने 5 लाख रु न लौटाने पर कही पायल का घर सील करने की बात तो भड़की एक्ट्रेस, ट्विटर पर सुनाई

Updated 19 July, 2020 04:50:56 PM

एक्टर कमाल आर खान अक्सर अपने विवादित बयानो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इतना ही नहीं कई बार वो अपनी राय को लेकर बुरी तरह ट्रोल भी हो जाते हैं और उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है। हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अबकी बार वो किसी और नहीं बल्कि बॉलीवुड की तीखी मिर्ची

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर कमाल आर खान अक्सर अपने विवादित बयानो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इतना ही नहीं कई बार वो अपनी राय को लेकर बुरी तरह ट्रोल भी हो जाते हैं और उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है। हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अबकी बार वो किसी और नहीं बल्कि बॉलीवुड की तीखी मिर्ची यानि एक्ट्रेस पायल रोहतगी के पाले पड़े हैं। उन्होंने अपनी ट्विट्स में केआरके को खरी-खरी बाते कहीं हैं।

Bollywood Tadka


दरअसल, केआरके ने पायल रोहतगी पर निशाना साधते ट्वीट किया था कि उनके लिखा था, 'पायल रोहतगी को हमें 5 लाख रुपए देने हैं। इम्पा ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया था, मगर उन्होंने अभी तक हमे पैसे नहीं दिए हैं। अब कोर्ट का ऑर्डर है कि उनका घर सील किया जाए। इसमें लॉकडाउन के कारण देरी हुई है और सब कुछ जल्द ही करवाया जाएगा। तो इसीलिए उसे भौंकने दो मगर उसे पैसे चुकाने पड़ेंगे'।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Has Amitabh Bachchan ji asked U to start this crap now or maybe Ekta Kapoor as U are their in-house worker 🤨 I don’t owe U any money joker. I have the IMPPA verdict with my lawyer too. We have emails to Whatsapp chat as record of your unprofessional dealings. U were desperate to sign me for Deshdrohi 2 which never went on floor and wasted my 2 years as u had no money 😂 U are as FAKE as it gets with a Mentor like AB 🙏 Should I send U defamation notice for spreading misinformation by my lawyer? But that’s what U are looking at 🧐 Are U still locking your doors from outside in that office of yours as creditors ask for their money 🤣 Anyway enjoy publicity on my name for the weekend as U are also #jobless in pandemic lockdown as crying on Sushants death after calling him C grade actor isn’t getting U any support 🙏 And my terrace apartment in Mumbai is worth 4 crore so for 5 lakh why will court order to seal it 😹😹😹😹 U are even DUMBER than Sonam Kapoor 😏 #payalrohatgi

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on Jul 18, 2020 at 4:47am PDT

केआरके का ट्वीट देखते ही पायल रोहतगी आग बबूला हो गई और लिखा, 'क्या अमिताभ बच्चन ने ये बकवास करने के लिए कहा है, या शायद एकता कपूर ने क्योंकि तुम उनके हाउस वर्कर हो। मेरे पास तुम्हारे कोई पैसे नहीं है जोकर। मेरे पास IMPPA के वकील का फैसला है और तुम्हारे व्हाट्सएप चैट और अनप्रोफेशनल डीलिंग के रिकॉर्ड भी है। 

 

Bollywood Tadka


आगे पायल ने लिखा, 'तुम मुझे देशद्रोही 2 फिल्म में लेने के लिए बेताब थे। जो कभी बनी ही नहीं और मेरे दो साल बर्बाद हो गए क्योंकि तुम्हारे पास पैसे नहीं थे। क्या झूठी जानकारी फैलाने के लिए मुझे तुम्हें मानहानि का नोटिस भेजना चाहिए। मगर यही तो तुम चाहते हो। तुम आज भी अपनी ऑफिस का गेट बाहर से लगाते हो क्योंकि क्रेडिटर तुमसे पैसे वापस मांगने आते हैं। खैर तुम मेरी नाम की पब्लिसिटी एंजॉय करो क्योंकि तुम भी लॉकडाउन में बेरोजगार हो। 
इतना ही नहीं पायल ने सोनम कपूर को भी झांसे में लेते हुए कहा कि मुंबई में मेरा टैरेस अपार्टमेंट 4 करोड़ रुपए का है तो कोर्ट क्यों 5 लाख के लिए इसे सील करने का ऑर्डर देगी। तुम तो सोनम कपूर से भी ज्यादा मूर्ख हो। 

Edited By: suman prajapati

Payal RohatgisreactionKRKtweetBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...