main page

लोगों को पता नहीं चलता स्टारडम कब उनपर हावी हो जाता है: दिलजीत

Updated 12 June, 2017 09:26:07 AM

दिलजीत दोसांझ का मानना है कि पंजाबी फिल्मों में गायक से लेकर अभिनेता और फिर हिंदी फिल्मों में जगह बनाने तक के उनके शोबिज के अनुभव ने उन्हें सिखाया है

मुंबई: दिलजीत दोसांझ का मानना है कि पंजाबी फिल्मों में गायक से लेकर अभिनेता और फिर हिंदी फिल्मों में जगह बनाने तक के उनके शोबिज के अनुभव ने उन्हें सिखाया है कि लोगों को सफलता खुद पर हावी होने नहीं देनी चाहिए।  

लोकप्रिय अभिनेता-गायक ने कहा कि लोगों को अपनी वास्तविक पहचान नहीं भूलनी चाहिए और स्टारडम खुद पर हावी होने नहीं देना चाहिए।  उन्होंने से कहा, ‘‘अगर आप हर हर दिन खुद को याद दिलाएंगे कि आप कहां से हैं, आप सच में कौन हैं, भविष्य में क्या होगा और आप असल में कहां खड़े होते हैं, तब आप पागल हो जाएंगे। पहले भी बहुत सारे लोगों ने स्टारडम का अनुभव किया है, आप पहले या आखिरी नहीं हैं।’’  

दोसांझ ने कहा, ‘‘जब स्टारडम आपके उपर हावी हो जाता है तो आपको पता भी नहीं चलता। लोग यह देख सकते हैं लेकिन आपको यह नहीं दिखता, यही मुश्किल हिस्सा है।’’  अभिनेता अब ‘सुपर सिंह’ फिल्म में दिखेंगे जो एक सुपरहीरो वाली फिल्म है और 16 जून को रिलीज होगी। एकता कपूर इसकी निर्माता हैं।

:

diljit dosanjhstardompunjabi moviesuper singh

loading...