main page

'ड्यूटी जॉइन करते ही न बने 'स‍िंघम', न करे ये कोशिश' IPS अध‍िकारियों को PM मोदी ने दी सलाह

Updated 04 September, 2020 04:11:50 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर लोगों को संबोधित करते रहते हैं। शुक्रवार को पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद में देश के युवा आईपीएस अध‍िकारियों को संबोध‍ित किया। इस दौरान पीएम ने उन्हें करियर को लेकर कई महत्वपूर्ण बाते बताईं और एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अजय देवगन की फिल्म सिंघम को लेकर अधिकारियों को समझाने की कोशिश की।

बॉलीवुड तड़का टीम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर लोगों को संबोधित करते रहते हैं। शुक्रवार को पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद में देश के युवा आईपीएस अध‍िकारियों को संबोध‍ित किया। इस दौरान पीएम ने उन्हें करियर को लेकर कई महत्वपूर्ण बाते बताईं और एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' को लेकर अधिकारियों को समझाने की कोशिश की।

Bollywood Tadka

 

पीएम मोदी ने अजय की सिंघम की बात करते हुए कहा, कुछ पुलिस के लोग जब पहले ड्यूटी पर जाते हैं तो उनको लगता है कि पहले मैं अपना रुतबा दिखा दूं, लोगों को डरा दूं। मैं लोगों में अपना एक हुकुम छोड़ दूं लोग मेरे नाम से ही कांपने चाहिए। ये जो सिंघम वाली फिल्में देखकर बड़े बनते हैं, उनके दिमाग में ये भर जाता है और उसके कारण करने वाले काम छूट जाते हैं।'

Bollywood Tadka


मोदी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि अगर आप प्रभाव पैदा करेंगे तो उसकी उम्र बहुत कम होती है, लेकिन प्रेम का सेतु जोड़ेंगे तो आप रिटायर हो जाएंगे तब भी जहां आपकी पहली ड्यूटी रही होगी वहां के लोग आपको याद करेंगे कि 20 साल पहले ऐसा एक नौजवान अफसर आया था जो हमारी भाषा तो नहीं जानता था। लेकिन अपने व्यवहार से लोगों के दिलों को जीत लिया था। आप एक बार जनसामान्य के दिलों को जीत लेंगे तो उनका नजरिया अपने आप बदल जाएगा।'

 

ऐसे ही पीएम ने आईपीएस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण बाते बताई।

 

 

: suman prajapati

PM ModiadviceIPS officersSinghamdutyBollywood NewsBollywood News and GossipBox Office Masala NewsBollywood Celebrity Newsentertainment news

loading...