main page

रिलीज से पहले विवादों में घिरी मोदी की बायोपिक, हाइकोर्ट में एक और याचिका दर्ज

Updated 26 March, 2019 05:41:25 PM

बॉलीवुड एक्टर व‍िवेक ओबेरॉय की फिल्म ''पीएम नरेंद्र मोदी'' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। अब फिल्म के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है। दर्ज की गई याचिका में फिल्म की रिलीज रोकने की बात की गई है। दरअसल, बॉम्बे हाइकोर्ट में मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश गायकवाड़ न

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर व‍िवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। अब फिल्म के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है। दर्ज की गई याचिका में फिल्म की रिलीज रोकने की बात की गई है। दरअसल, बॉम्बे हाइकोर्ट में मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश गायकवाड़ ने एक याच‍िका फाइल की है। याच‍िका में चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र र‍िलीज किए जाने का व‍िरोध किया गया है। कहा गया है कि चुनाव के दौरान फिल्म का र‍िलीज होना आचार संहिता का उल्लंघन होगा, इसलिए फिल्म की र‍िलीज लोकसभा चुनाव 2019 के समय पर होना सही नहीं है। याचिका के मुताबिक़, ये फ‍िल्म चुनाव के दौरान मतदाताओं पर प्रभाव डालेगी। इससे चुनावी नतीजों पर भी असर पड़ेगा।

 

Bollywood Tadka व‍िवेक ओबेरॉय इमेज, व‍िवेक ओबेरॉय फोटो, व‍िवेक ओबेरॉय पिक्चर


बता दें कि इससे पहले भी फिल्म पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। बॉम्बे हाइकोर्ट से पहले फिल्म के खिलाफ चंडीगढ़ में भी केस दर्ज हो चुका है। कांग्रेस का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करेगी। डीएमके ने भी इलेक्शन कमीशन में शिकायत कर फ‍िल्म को बैन करने की मांग की है। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी है। ये फिल्म अगले महीने 5 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार का है। 

 

Bollywood Tadka व‍िवेक ओबेरॉय इमेज, व‍िवेक ओबेरॉय फोटो, व‍िवेक ओबेरॉय पिक्चर

: Krishma Khosla

pmnarendra modibiopiccontroversysatish gaikwadVivek OberoiBollywood Hindi NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala Hindi NewsBollywood Celebrity Hindi News

loading...