main page

कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, बहन रंगोली के समर्थन में बनाया था वीडियो

Updated 24 April, 2020 09:18:19 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनके खिलाफ अली काशिफ खान नामक एक वकील ने मुंबई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई हैं। दरअसल,हाल ही में कगंना अपनी बहन रंगोली चंदेल का समर्थन करने के लिए आगे आई थीं, जब उनका ट्विटर अकाउंट को एक विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनके खिलाफ अली काशिफ खान नामक एक वकील ने मुंबई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई हैं। दरअसल,हाल ही में कगंना अपनी बहन रंगोली चंदेल का समर्थन करने के लिए आगे आई थीं, जब उनका ट्विटर अकाउंट को एक विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने के कारण सस्पेंड कर दिया गया था। कंगना ने रंगोली द्वारा कही गई आपत्तिजनक बातों को लेकर एक वीडियो बयान जारी किया था, जिसमें रंगोली की कही हर बात का कंगना बचाव करती देखी जा सकती हैं।

Bollywood Tadka

वीडियो में कंगना ने कहा था कि उसने कभी किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया और केवल ऐसे लोगों पर व्यथित थी जो कोरोनवायरस के प्रकोप के बीच डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों को परेशान कर रहे थे। कंगना के इस वीडियो पर ही मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई हैं। बता दें कि वकील अली काशिफ खान ने अपनी लिखित शिकायत में कंगना रनौत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए 153बी, 295ए, 298 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
Bollywood Tadka

शिकायतकर्ता के मुताबिक-'कंगना ने अपनी बहन रंगोली के बचाव में एक ऐसा वीडियो बनाया था, जिसकी भाषा काफी आपत्तिजनक है और उनके इस वीडियो बयान में एक समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए उनके लिए 'आतंकवादी' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने आगेल कहा-'इस वीडियो में 'एक आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते?' जैसे लफ्जों का इस्तेमाल किया गया है, जो एक समुदाय विशेष को बदनाम करने के अलावा जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की सोची-समझी कोशिश है।'

Bollywood Tadka

बता दें कि मुरादाबाद में पत्थरबाजी की घटना पर टिप्पणी को लेकर रंगोली का अकाउंट सस्पेंड किया गया था। अकाउंट सस्पेंड होने के बाद रंगोली ने यह भी कहा था कि एक पक्षपाती प्लेटफॉर्म को हम छोड़ भी दें तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं कंगना के वीडियो की बात करें तो उन्होंने दावा किया कि अगर कोई रंगोली आपत्तिजनक कुछ भी कहा हो तो वह दोनों माफी मांग लेंगे। कंगना ने वीडियो में कहा था-' मेरी बहन रंगोली चंदेल ने विशेष रूप से उल्लेख किया था कि जिन लोगों ने डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों पर हमला किया है, उन्हें गोली मार दी जानी चाहिए।' 
 

: Smita Sharma

kangana ranautpolice complaintfiledsisterrangoli chandel twitter account suspensioncoronaviruslockdownBollywood NewsBollywood News and Gossip

loading...