पूजा हेगड़े बॉलीवुड की शानदार और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अच्छी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो एक्ट्रेस की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाती है। अब हाल ही में पूजा हेगड़े ने अपने भाई की शादी से अपनी कुछ ग्लैमरस लुक की तस्वीरें शेयर कीं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
01 Feb, 2023 04:34 PMबॉलीवुड तड़का टीम. पूजा हेगड़े बॉलीवुड की शानदार और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अच्छी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो एक्ट्रेस की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाती है। अब हाल ही में पूजा हेगड़े ने अपने भाई की शादी से अपनी कुछ ग्लैमरस लुक की तस्वीरें शेयर कीं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ हेगड़े ने अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी शेट्टी संग 29 जनवरी 202 3 को शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भाई की शादी में पूजा अपने साउथ इंडियन लुक से सारी लाइमलाइट चुराती नजर आईं।

लुक की बात करें तो दौरान पूजा हेगड़े ओरेंड सिल्क साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं। कमर पर कमरबंद, गले में हैवी नेकलेस और कानों में मैचिंग इयररिंग्स से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया।
वहीं बालों पर भी फूल सजाकर खूबसूरत चोटी बनाई। ओवरऑल लुक में पूजा की खूबसूरती देखते ही बन रही है। भाई की शादी में पूजा का लुक सबसे अलग और अट्रैक्टिव लग रही है।

वहीं सोलो फोटोज में भी पूजा कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक जबरदस्त पोज देते हुए फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

वहीं, काम की बात करें तो पूजा बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं अब वह जल्द ही फिल्म किसी का भाई किसी का जान में नजर आने वाली है। इस फिल्म में पूजा सुपरस्टार सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।