main page

केके के निधन से सदमे में प्रीतिम, बोले- 'उसे हेल्थ से जुड़ा कोई इश्यू नहीं था, उसने कभी जिंदगी में स्ट्रेस नहीं लिया'

Updated 02 June, 2022 10:14:05 AM

बॉलीवुड सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नाथ अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। सिंगर का 31 मई को निधन हो गया। केके के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। केके का पार्थिव शरीर कोलकाता ले मुंबई लाया गया है। आज उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। केके के निधन से म्यूजिशयन प्रीतम सदमे में हैं। हाल ही में प्रीतम ने एक

मुंबई. बॉलीवुड सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नाथ अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। सिंगर का 31 मई को निधन हो गया। केके के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। केके का पार्थिव शरीर कोलकाता ले मुंबई लाया गया है। आज उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। केके के निधन से म्यूजिशयन प्रीतम सदमे में हैं। हाल ही में प्रीतम ने एक इंटरव्यू में केके से जुड़ी खास बातें बताई हैं।

Bollywood Tadka
प्रीतम ने कहा- 'यकीन नहीं होता.. बता नहीं सकता कितना शॉक्ड हूं.. प्रॉसेस ही नहीं कर पा रहा हूं। हमारी आखिरी मुलाकात 6 महीने पहले हुई थी। अब शायद वो हमारा आखिरी गाना बन गया, जब हम रिकॉर्डिंग के दौरान स्टूडियो में मिले थे। केके से कभी फोन पर ज्यादा बात नहीं हुई है। हम दोनों ने लगभग एक साथ ही अपने करियर की शुरूआत की। उन दिनों मैं जितने भी सिंगल्स बनाता, केवल केके से ही गवाता था। मुझे याद है 'अलविदा' मैंने उसे गैलेक्सी के स्टूडियो में सुनाते हुए कहा था कि मैं जिस भी फिल्म के लिए इसे रिकॉर्ड करूंगा, तुम ही गाओगे।'

Bollywood Tadka
प्रीतम ने आगे कहा- 'उसके न होने की खबर पर मुझे विश्वास ही नहीं होता है। वो सबसे स्वस्थ इंसानों में से एक था। मुझे देखकर वो हमेशा कहता था कि दादा तुम कितना अनहेल्दी लाइफ जीते हो, सुबह सोते हो, ये सही नहीं है। जहां तक मैं जानता हूं उसे हेल्थ से जुड़ा कोई इश्यू था ही नहीं। वो न ही ड्रिंक करता था और न ही स्मोकिंग की आदत थी। वो पूरी तरह से फैमिली मैन था। वो छुट्टियां लेता था, परिवार के साथ वक्त बिताता। उसने कभी जिंदगी में स्ट्रेस लिया ही नहीं।'

Bollywood Tadka
इसके अलावा प्रीतम ने कहा- 'मैं हमेशा अपने कंपोजिशन में केके के लिए एक गाना जरूर रखता था। उसके लिए तो हर फिल्म में गाना रखा है। मैंने 83 में उसके लिए सॉन्ग बनाया था, लेकिन किसी कारणवश वो गा नहीं पाया था। अब लग रहा है कि उससे सारे गाने गवां कर रखता, तो कितना अच्छा होता। यह तो इंसान की आखिरी सोच होती होगी न, ऐसे कौन करना होगा।'

Bollywood Tadka
बता दें केके ने साल 1996 में फिल्म 'माचिस' में 'छोड़ आए हम वो गलियां' से अपने करियर शुरुवात की थी। इसके बाद उन्होंने 'तड़प तड़पके', 'बर्दाश्त नहीं कर सकता', 'दस बहाने', 'आंखों में तेरी', 'तू ही मेरी शब है', 'खुदा जाने' और 'जिंदगी दो पल की' सहित दर्जनों गाने गाए। 

Content Writer: Parminder Kaur

PritamshockKKdeathBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...