main page

ब्लैक ब्यूटी बन पति के कॉन्सर्ट में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, निक संग ट्विनिंग कर ग्लोबल एक्ट्रेस ने खींचा सबका अटेंशन

Updated 21 February, 2023 05:15:43 PM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में से एक हैं, जो अपनी केमिस्ट्री से हमेशा लोगों का दिल जीतते हैं। हाल ही में प्रियंका ने लॉस वेगास में पति संग उनके जोनास ब्रदर्स के कार्यक्रम में शिरकत की, जहां दोनों ब्लैक ट्विनिंग किए नजर आए। इवेंट से दोनों की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

 

बॉलीवुड तड़का टीम. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में से एक हैं, जो अपनी केमिस्ट्री से हमेशा लोगों का दिल जीतते हैं। हाल ही में प्रियंका ने लॉस वेगास में पति संग उनके जोनास ब्रदर्स के कार्यक्रम में शिरकत की, जहां दोनों ब्लैक ट्विनिंग किए नजर आए। इवेंट से दोनों की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। आप भी डालें एक नजर...

Bollywood Tadka

 

लुक की बात करें तो इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ मैचिंग फरी कोर्ट पेयर किए नजर आईं।

Bollywood Tadka

 

मैरून लिपस्टिक और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। ओवरऑल लुक में पीसी काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

Bollywood Tadka

 

वहीं उनके पति ब्लैक सिल्क शर्ट और मैचिंग पैंट में डैशिंग लग रहे हैं। एक साथ कपल में लाजवाब बॉन्डिंग देखने को मिल रही है और दोनों कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रहे हैं।

Bollywood Tadka


इन तस्वीरों को निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

Bollywood Tadka


काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा `इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी` और `सिटाडेल` जैसी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी। रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित `सिटाडेल` प्राइम वीडियो पर ओटीटी पर रिलीज होगी। बॉलीवुड में, वह फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी।

Content Writer: suman prajapati

Priyanka ChopraNick JonaswinsfansheartsTwinning OutfitsHollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsHollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...