टीवी के रियलिटी विवादित शो 'बिग बॉस 16' में आए दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने सबसे मजबूत कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता को शो से बाहर कर दिया है और ये सब वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि घरवालों की मर्जी से हुआ है। अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन से प्रियंका चाहर चौधरी को सबसे बड़ा झटका लगेगा। हाल ही में आए वीडियो में प्रियंका फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं।
24 Dec, 2022 01:00 PMबॉलीवुड तड़का टीम. टीवी के रियलिटी विवादित शो 'बिग बॉस 16' में आए दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने सबसे मजबूत कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता को शो से बाहर कर दिया है और ये सब वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि घरवालों की मर्जी से हुआ है। अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन से प्रियंका चाहर चौधरी को सबसे बड़ा झटका लगेगा। हाल ही में आए वीडियो में प्रियंका फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं।

सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से किसी एक सदस्य का एलिमिनेशन करने के लिए कहा। बिग बॉस ने घरवालों से उस सदस्य का नाम लेने के लिए कहा, जिसका घर में सबसे कम योगदान रहा। ऐसे में सबने अंकित गुप्ता का नाम लिया। अंकित गुप्ता के एविक्शन पर प्रियंका चाहर चौधरी फूट-फूटकर रोती नजर आईं। वह उनसे बात करते हुए कांपती हुई भी दिखाी दीं।
बिग बॉस 16 के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। अंकित के एविक्शन पर फैंस ने खासी नाराजगी जताई है और उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो वो शो देखना बंद कर देंगे।