main page

कॉमेडियन जसविंदर भल्ला ने दिया लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश

Updated 18 October, 2017 09:54:11 AM

हर साल दिवाली पर लाखो रुपए के पटाखे चलाकर जहां हमारे वातावरण को दूषित ...

जालंधरः हर साल दिवाली पर लाखो रुपए के पटाखे चलाकर जहां हमारे वातावरण को दूषित करते है, वहीं कई बार जान-माल का नुकसान भी देखने को मिलता है। 

 

इसलिए दीवाली पर करोड़ों रुपए के पटाखे चलाकर वातावरण को दूषित करना गलत है, बच्चों में इसी की चेतना जगाने के लिए सभी को ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया जा रहा है। यह विचार पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला ने व्यक्त किए। रविवार को बच्चों को ग्रीन दिवाली मनाने के प्रति जागरूक कर रहे थे। 

Bollywood Tadka

कॉमेडियन भल्ला के अनुसार अगर दिवाली के दिन हम एक पेड़ लगाएं तो अपने आने वाले भविष्य के लिए अच्छा तोहफा होगा। बच्चों में ग्रीन दिवाली के प्रति चेतना जगाने का प्रयास रंग लगाएगा। इसमें आम पब्लिक को सहयोग देना चाहिए। दिवाली खुशियों का त्यौहार है इसलिए अगर हम पटाखे कम चलाएंगे तो हम सांस भी शुद ले सकेंगे और अपना जीवन निरोग जी सकेगें।
 

:

Jaswinder Bhallapunjabi film industrycomedianDiwali Specialdiwali tips

loading...