main page

मॉडल से दुष्कर्म के मामले में पंजाबी सिंगर जैली के खिलाफ आरोप तय

Updated 29 March, 2018 02:14:22 AM

मॉडल व एक्ट्रैस से गैंगरेप, ब्लैकमेल और अपहरण के मामले में मंगलवार को जिला अदालत ने आरोपी पंजाबी सिंगर जरनैल सिंह जैली के खिलाफ आरोप तय कर....

मुंबईः मॉडल व एक्ट्रैस से गैंगरेप, ब्लैकमेल और अपहरण के मामले में मंगलवार को जिला अदालत ने आरोपी पंजाबी सिंगर जरनैल सिंह जैली के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इस दौरान आरोपी जैली पर धारा 506 के तहत आरोप तय किए गए। 

इससे पहले आरोपी पर 313 (स्त्री की सहमति के बिना गर्भपात करना) के तहत चार्ज फ्रेम हुए थे। मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी। यह मामला अक्तूबर 2014 में सामने आया था। 

एक मॉडल ने आरोप लगाया था कि उसने पंजाबी गायकी सीखने के लिए गायक जरनैल सिंह उर्फ जैली से मुलाकात की। आरोपी ने उसे गाना सिखाना शुरू कर दिया। इसी बीच एक दिन मॉडल को बहाने से मोहाली के सेक्टर-57 के फ्लैट में ले गया। 

वहां पर जैली के साथी पहले से मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मॉडल को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई और आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया था। इस दौरान जैली ने अश्लील वीडियो भी तैयार कर ली थी।

उसने मॉडल को धमकी दी थी कि इस बारे में यदि किसी को बताया तो इस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर देंगे। वारदात के बाद आरोपियों ने मॉडल से मारपीट की और उसे अज्ञात स्थान पर छोड़ गए थे। इस मामले में पुलिस द्वारा जैली सहित मनिंदर मंगा व स्वरन सिंह छिंदा का पोलीग्राफ टेस्ट करवाया जा चुका है, जिसकी बंद लिफाफे वाली रिपोर्ट अदालत में सौंपी जा चुकी है।
 

:

punjabi singerjellygang rapecasebollywood

loading...