main page

सोनाली फोगाट के लिए राहुल वैद्य ने मांगा इंसाफ, कहा- उनकी ड्रग देकर हत्या की गई, यह हैवानियत है

Updated 28 August, 2022 11:14:08 AM

'बिग बॉस 14' में नजर आ चुकी बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट का 22 अगस्त को हार्ट अटैक से निधन हो गया, उनके अचानक निधन की खबर से हर कोई शॉक्ड रह गया। सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर मारपीट और चोट के निशान मिले, जिसके बाद उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। यह बात भी

बॉलीवुड तड़का टीम. 'बिग बॉस 14' में नजर आ चुकी बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट का 22 अगस्त को हार्ट अटैक से निधन हो गया, उनके अचानक निधन की खबर से हर कोई शॉक्ड रह गया। सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर मारपीट और चोट के निशान मिले, जिसके बाद उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। यह बात भी सामने आई है कि सोनाली को उनके सहयोगियों ने जबरन ड्रग्स दिया था। गोवा में अचानक सोनाली के निधन पर सबने सवाल उठाए और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि हत्या से पहले उनके साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया।  एक्ट्रेस के निधन के बाद एक के बाद एक हो रहे चौकाने वाले खुलासों से लोग हैरान हैं और दोस्त और करीबी उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बीच सोनाली के बिग बॉस 14 के को-कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने भी एक्ट्रेस के लिए न्याय की मांग की है।

Bollywood Tadka

 


सोनाली की मौत पर राहुल वैद्य ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम सभी ने सोचा कि यह एक प्राकृतिक मौत थी, लेकिन जो चीजें सामने आ रही हैं, उससे ऐसा लगता है कि यह हत्या है। सभी विजुअल्स मुझे सुन्न कर दे रहे हैं। मैं बहुत अजीब तरीके से असहाय महसूस कर रहा हूं। उसके खाने या पीने में कुछ पदार्थ डालकर हत्या कर दी गई। मुझे लगता है कि आज जब दुनिया इतनी विकसित हो रही है तब भी इंसान की जिंदगी इतनी सस्ती है कि किसी की भी किसी वजह से मौत हो सकती है। मुझे उम्मीद है कि इसके जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।‘

 

वहीं राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा-'सोनाली जी को ड्रग दिया गया और उनकी हत्या की गई। मैं उम्मीद करता हूं कि जिन लोगों ने यह किया उन्हें जल्द से जल्द सजा मिले, क्योंकि सोनाली जी के साथ जो हुआ वो हैवानियत थी। उन्हें जल्द न्याय मिले।'

 

Content Writer: suman prajapati

Rahul VaidyasoughtjusticeSonali PhogatBollywood NewsTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...