main page

'दहन' में अपने किरदार की तैयारी पर बात करते हुए राजेश तैलंग ने कही ये बात

Updated 14 September, 2022 04:50:27 PM

डिज़्नी + हॉटस्टार के 'दहन' में अपने किरदार की तैयारी पर बात करते हुए राजेश तैलंग ने कहा, "मुझे उस माहौल के बारे में पता था जहां से यह किरदार है"

नई दिल्ली। डिज़्नी+ हॉटस्टार के दहन-राकन का रहस्य के ट्रेलर ने शिलासपुरा के एक विचित्र, देहाती गांव में असाधारण घटनाओं की अपनी दिलचस्प कहानी के साथ जनता का ध्यान खींचा है। इसे 'द लैंड ऑफ द डेड' के नाम से भी जाना जाता है। इस सीरीज में एक आईएएस अधिकारी को सदियों पुराने मिथ और अंधविश्वासों की कहानियों से लड़ते दिखाया गया है। एक प्रतिभाशाली स्टार कास्ट के साथ नौ-एपिसोड वाली इस सीरीज में एक्टर राजेश तैलंग एक अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जो राजस्थान में उनके नेटिव प्लेस के आसपास सेट है।

 

ऐसे में कहीं न कहीं राजेश तैलंग को इस सब का काफी बेनिफिट मिला हैं। क्योंकि एक तरफ तो दहन का थीम राजस्थान के आधार पर सेट है, और दूसरी तरफ एक्टर को उस जगह से होने का भी पूरा फायदा मिला क्योंकि इस सब वजहों से उन्हें अपने किरदार को गहराई से समझने में हेल्प हुई है। सो अपनी तैयारी के बारे में अपने अनुभव को साझा करते हुए, राजेश तैलंग ने कहा, "तो बीकानेर से होने से मुझे जो फायदा मिला, वह यह है कि मुझे उस माहौल के बारे में जानकारी थी जहां से किरदार वास्तव में है और थोड़ी सी भाषा जो वह बोलता है। इसके अलावा, आप जिस भी किरदार के लिए तैयारी करते हैं, उसका अपनी साइकी होती है और वह जहां से आता है, उससे पूरी तरह से मिलता-जुलता नहीं है, इसलिए बाकी सारी तैयारी बाकी किरदारों की तरह ही थी। हां लेकिन यह निश्चित रूप से एक पॉजिटिव प्वाइंट था कि मैं भाषा जानता था और मैं उस जगह से ताल्लुक रखता हूं, इसलिए मैं अपने होम ग्राउंड पर इस निभाना थोड़ा आसान हो जाता है।"

 

तो आईएएस ऑफिसर अवनी राउत से जुड़ने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार में ट्यून करें क्योंकि वह शिलासपुरा की सच्चाई को उजागर करने के लिए एक मिशन पर निकली है, जो 16 सितंबर से प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम करेगा।

Content Writer: Deepender Thakur

DahanRajesh Tailangdisney plus hotstar

loading...