main page

अक्षय के को-स्टार की मदद के लिए आगे आए राजकुमार राव, वहीं अनुराग कश्यप बोले- चौकीदार होना अच्छा...

Updated 20 March, 2019 01:36:39 PM

बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके सवि सिद्धू के हालातों के बारे में बता लगते ही कई स्टार्स उनकी मदद के लिए आगे हैं। सवि सिद्धू की मदद के लिए राजकुमार राव ने हाथ बढ़ाया है तो वहीं, उन्हें पहले अपनी फिल्मों में कास्ट कर चुके डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने जमीनी हकीकत से रुबरु करवाया है।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके सवि सिद्धू के हालातों के बारे में बता लगते ही कई स्टार्स उनकी मदद के लिए आगे हैं। सवि सिद्धू की मदद के लिए राजकुमार राव ने हाथ बढ़ाया है तो वहीं, उन्हें पहले अपनी फिल्मों में कास्ट कर चुके डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने जमीनी हकीकत से रुबरु करवाया है। राजकुमार राव ने सवी के हौंसले को सलाम करते हुए लिखा- 'आपकी कहानी से काफी प्रेरणा मिली सवी सिद्धू सर। आपके काम को सभी फिल्मों में काफी सराहा गया है। आपकी सकारात्मकता सलाम करने वाली है। मैं जरुर अपने कास्टिंग मित्रों से कहूंगा कि आपसे मिले।' 

 

 

वहीं अनुराग कश्यप ने एक तरफ जहां सवी की सराहना की तो दूसरी एक के बाद एक ट्वीट कर साफ यह भी किया कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी का टिकना या न टिकना कड़ी मेहनत और उनके काम को लोग कितना पसंद करते हैं इस पर निर्भर करता है। डायरेक्टर ने लिखा- 'चौकीदार होना एक अच्छा काम है। मैं इसे किसी छोटे काम के तौर पर नहीं देखता। मुझे लगता है कि चैरिटी किसी भी कला या कलाकार को नहीं बनाती। सवी जैसी यहां कई कहानियां है।' 

 

अनुराग ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा-'मैं ऐसे कई एक्टर्स को जानता हूं जिनके पास काम नहीं है। मैं सवी सिद्धू की एक कलाकार के तौर पर इज्जत करता हूं और मैंने उन्हें तीन बार कास्ट किया है। मैं उनके काम की इज्जत करता हूं जिसे उन्होंने अपनी जीविका चलाने के लिए इज्जत से चुना है। न कि उन जैसे एक्टर्स की तरह जिन्हें काम न मिलने के बाद वे एल्कोहॉलिक हो जाते हैं और खुद को बर्बाद कर देते हैं। नवाज भी चौकीदार हुआ करते थे। मैं खुद एक वेटर होता था। मैं ब्लैक फ्राइडे और सलाम बॉम्बे के एक्टर्स को जानता हूं जो सड़कों पर भेलपूरी बेचता है और रिक्शा चलाता है।'

 

डायरेक्टर ने लिखा- 'अगर आप एक्टर की मदद करना चाहते हैं तो पैसे देकर फिल्म देखना शुरू करें। ऐसा करके आप एक दर्शक के तौर पर उन्हें काम दे सकेंगे। मुझे ट्वीट करके कुछ नहीं होगा। मैंने नए लोगों के साथ अपनी जिंदगी में काम किया है और मैं नए टैलेंट को काम देना फिर शुरू कर देता हूं।'

 

बता दें कि बीते दिनों ही सवी ने अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा था कि मेरे जीवन का सबसे मुश्किल समय वह था जब मेरी पत्नी की मौत हो गई थी।  उसके बाद मेरे पिता की भी मौत हो गई और फिर मेरी मां और बाद में सास-ससुर भी चल बसे। मैं अकेला रह गया, बिल्कुल अकेला हूं। सवि के करियर की बात करें तो उन्होंने 'ब्लैक फ्राइडे', 'गुलाल' और 'पटियाला हाउस' जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

 

 

 

: Smita Sharma

rajkumar raoanurag kashyapsupportakshay kumarco-starsavi sidhusBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...