main page

शहनाज गिल जैसी बेटी चाहते हैं राजकुमार राव, बोले-'अगर बेबी गर्ल हुई तो आपके जैसी स्वीट सिंपल,सुंदर और टैलेंटेड हो'

Updated 14 November, 2022 11:19:15 AM

'बिग बाॅस 13' फेम शहनाज गिल लाखों लोगों की  दिल की धड़कन हैं। शहनाज का चुलबुलापन, मुस्कान और उनका नेचर हर किसी का दिल जीत लेता है। बिग बाॅस से निकलने के बाद शहनाज पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ती जा रही हैं। शहनाज एक तरफ  सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू करने जा रही हैं।

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' फेम शहनाज गिल लाखों लोगों की  दिल की धड़कन हैं। शहनाज का चुलबुलापन, मुस्कान और उनका नेचर हर किसी का दिल जीत लेता है। बिग बाॅस से निकलने के बाद शहनाज पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ती जा रही हैं। शहनाज एक तरफ  सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू करने जा रही हैं।

Bollywood Tadka

वहीं दूसरी तरफ वह अपना चैट शो 'देसी वाइब विद शहनाज गिल' लेकर आ गई हैं जिसके पहले गेस्ट बाॅलीवुड एक्टर राजकुमार बने। रविवार को राजकुमार के एपिसोड को रिलीज किया गया जिसमें दोनों काफी मस्ती करते दिखे। इस दौरान शहनाज राजकुमार की खूब टांग खींचती भी नजर आईं। शहनाज ने णबीर कपूर और आलिया भट्ट के पेरेंट बनने का जिक्र करते हुए  राजकुमार की टांग खिंचाई करते हुए पूछा-'तो आप कब बेबी कर रहे हो?'

Bollywood Tadka

 इस पर राजकुमार ने कहा-'मैं कब बेबी कर रहा हूं ये तो मेरे घरवाले भी नहीं पूछते? सच कहूं तो मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। मुझे बस ऐसा लगता है कि मैं अभी भी एक छोटा बच्चा हूं।'

 

 ये सुनकर शहनाज़ ने कहा-'अच्छा ठीक है जब मन करे तब कर लेना।' शहनाज को बीच में रोकते ही राजकुमार ने कहा-'मुझे शहनाज जैसी बेटी चाहिए। अगर मेरी एक बच्ची होती है तो मैं चाहता हूं कि वह आपके जैसी हो, स्वीट सिंपल, सुंदर और टैलेंटेड।' बता दें कि राजकुमार राव ने 15 नवंबर, 2021 को चंडीगढ़ में अपने प्यार पत्रलेखा संग शादी रचाई थी। 

Content Writer: Smita Sharma

Rajkummar RaoWishesDaughterShehnaaz GillBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood CelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment News

loading...