main page

ड्रग केस में भारती-हर्ष को मिली बेल से नाखुश NCB तो अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी से राखी सावंत ने की अजीब डिमांड...पढ़े बॉलीवुड की आज की टॉप खबरें

Updated 25 September, 2021 04:30:12 PM

ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जमानत से एनसीबी खुश नहीं है। वहीं जो बाइडन से मिलने अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी से राखी की अजोबो-गरीब डिमांड से फैंस हैरान है। इसी बीच सोनू सूद ने आईटी रेड के बाद फिर से लोगों के लिए चिंता व्यक्त की है और कहा है कि वो लोगों की मेहनत की कमाई को बर्बाद नहीं जाने देंगे। ऐसे में बॉलीवुड की टॉप खबरों में जानिए कि फिल्म और टीवी की दुनिया में आज क्या खास रहा...

बॉलीवुड तड़का टीम. ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जमानत से एनसीबी खुश नहीं है। वहीं जो बाइडन से मिलने अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी से राखी की अजोबो-गरीब डिमांड से फैंस हैरान है। इसी बीच सोनू सूद ने आईटी रेड के बाद फिर से लोगों के लिए चिंता व्यक्त की है और कहा है कि वो लोगों की मेहनत की कमाई को बर्बाद नहीं जाने देंगे। ऐसे में बॉलीवुड की टॉप खबरों में जानिए कि फिल्म और टीवी की दुनिया में आज क्या खास रहा...

1. ड्रग केस: भारती-हर्ष को मिली बेल से नाखुश NCB


दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आया था। ड्रग्स एंगल की जांच करते-करते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई नामी हस्तियों से लंबी पूछताछ की तो कुछ को गिरफ्तार किया। काॅमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पूछताछ के बाद एनीसीबी ने भारती और हर्ष को हिरासत में ले लिया था हालांकि कुछ दिनों बाद दोनों को जमानत दे दी गई थी, जिससे एनसीबी खुश नहीं है। एनसीबी ने कहा-'कोर्ट ने समाज में एक खतरनाक संकेत दिया है कि हाई प्रोफाइल अपराधियों को अभियोजन पक्ष को सुने बिना ही डिवाइन एस्टेब्लिशमेंट प्रिंसिपल्स के आधार पर आसानी से बख्शा जा सकता है।



2. 'वो बहुत स्पेशल था,हम दोनों एक दूसरे की परवाह करते थे' सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर पहली बार बोलीं रश्मि देसाई


बिग बाॅस 13 के विनर और फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला इसी महीने की शुरुआत में दुनिया को अलविदा कह गए। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की ने पूरी टीवी इंडस्ट्री और फैंस के  दिलों को तोड़ दिया था। वहीं उनकी को-स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई को भी उनकी मौत से गहरा सदमा लगा था।  एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा-सिद्धार्थ बहुत खास थे, इसमें कोई शक नहीं कि हम लड़े थे, हमारे मुद्दे थे लेकिन दिन के अंत में एक अच्छी दोस्ती हो जाती थी और हमने एक-दूसरे की परवाह भी की है। जैसे ही मुझे ये खबर मिली मैंने अपने गाने के सारे प्रमोशन रोक दिए, मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे निर्माता शाहजेब आजाद ने मेरी स्थिति को समझा और मुझे शोक मनाने की अनुमति दी।


3. 'मोदी जी अमेरिका से मेरे लिए डॉलर ले आना..'PM मोदी से राखी सावंत की अजीब डिमांड

'बिग बाॅस' फेम राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में राखी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से से अमेरिका से अपने लिए कुछ लाने की बात कर रही है।  इस दौरान जब राखी से पूछा गया कि मोदी जी अमेरिका दौरे पर हैं, ऐसे में वह उनके लिए क्या संदेश देना चाहती हैं? मोदी जी वॉशिंगटन गए हैं, हमारे देश को काफी आगे बढ़ा रहे हैं। क्या कहना चाहेंगी ? मोदी जी के लिए आपके दो शब्द। इस पर राखी सावंत ने कहा-'नमस्कार मोदी जी, मैं बहुत खुश हूं कि आप अमेरिका गए हैं। वहां के सारे इंडियंस को प्यार देना और उनको मेरा मेसेज देना। बोलना कि मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं। आप वहां से लौटेंगे तो मेरे लिए कुछ शॉपिंग कर लेना, वहां क्या अच्छा मिलता है। आखिर में राखी सावंत पीएम मोदी से डॉलर्स तक लाने की डिमांड करती दिख रही हैं।' सोसाइटी के लिए खतरनाक भारती-हर्ष को मिली बेल, NCB बोली-'ये दिखाता है हाई प्रोफाइल वाले आरोपी आसानी से छूट जाते'

Bollywood Tadka



4. IT रेड के बाद सोनू सूद ने दी सफाई- मैं अपनी और लोगों की मेहनत की कमाई व्यर्थ नहीं जाने दूंगा'

एक्टर सोनू सूद वैसे तो अपने नेक कामों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन बीते दिनों वह अपने घर और ऑफिर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे को लेकर काफी सुर्खियों में आए थे। उन पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें एक बयान जारी कर कहा था कि हर बार में सफाई देना जरूरी नहीं होता। हाल ही में एक बार फिर मसीहा ने एक स्टेटमेंट जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके पास करीब 17 करोड़ रुपए बचे हुए हैं। इसके माध्यम से वह हैदराबाद में एक चैरिटेबल अस्पताल बनाना चाह रहे हैं। इसमें से उन्होंने 2 करोड़ रुपए भवन निर्माण में खर्च कर दिए हैं।

Bollywood Tadka



5. मामा-भांजे विवाद पर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती का बयान


मशहूर एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक का पारिवारिक विवाद किसी से छिपा नहीं है। दोनों के बीच काफी लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है और किसी भी कीमत पर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि, इस विवाद के चलते कई दफा गोविंदा की वाइफ सुनीता आहुजा और कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह में भी तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली है। इसी बीच हाल ही में कृष्णा की बहन आरती सिंह ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। आरती ने कहा कि भाई और मामा के बीच चल रहे झगड़े की वजह से उन्हें भी खामियाजा भुगतना पड़ा है। जब से कृष्णा और गोविंदा के बीच झगड़ा हुआ है। तब से उन्होंने मुझसे भी बात करनी बंद कर दी है। जब भी दो बैल लड़ते हैं, नुकसान घास को होता है। उनके बीच जो भी मसला हुआ उसका अंजाम मुझे भी भुगतना पड़ रहा है।

 

Bollywood Tadka


6. मर्दाना कहने पर ट्रोलर्स पर भड़कीं तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में तापसी एथलीट की भूमिका में निभाती नजर आई हैं। हालांकि इस फिल्म में एक्ट्रेस को अपनी शारीरिक बनावट और मर्दाना फ्रेम को लेकर ट्रोल होना पड़ रहा है, जिसका में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। तापसी ने लिखा- 'आप सब का दिल से शुक्रिया, लेकिन ऐसी कई महिलाएं हैं जो उनकी गलती नहीं होने के बावजूद भी इसे रोजाना सुनती हैं। उन सभी एथलीटों को एक श्रद्धांजलि जो खेल और अपने देश के लिए अपना पसीना और खून बहाती हैं और उन्हें अभी भी यह सुनने को मिलता है।'

Bollywood Tadka

 

7. पान मसाला विज्ञापन को लेकर NGO ने अमिताभ बच्चन को लिखा खत

एक्टर अमिताभ बच्चन पिछले दिनों से अपने पान मसाला विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर द्वारा पान मसाला विज्ञापन को प्रमोट करने के कारण फैंस काफी नाराज हैं। अब नेशनल एंटी- टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है। अमिताभ के अलावा अजय देवगन और शाहरुख खान भी पान मसाला का विज्ञापन करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एनजीओ द्वारा अमिताभ को एक खत भेजा गया है जिसमें उनसे एड छोड़ने की बात कही गई है। खत में लिखा गया है कि कई रिसर्च में ये साबित हो चुका है कि पान मसाले और तंबाकू के सेवन की लत स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। अमिताभ, सरकार के हाई-प्रोफाइल पल्स पोलियो कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर हैं, ऐसे में उन्हें पान मसाला एड कैंपेन को जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए।

Content Writer: suman prajapati

rakhi sawantdemandPM modiNCBunhappyBharati Singh -Harsh Limbachiyaabaildrug caseTV NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTV Celebrity NewsEntertainment

loading...