main page

'रामायण-महाभारत जैसे ग्रंथ हमारी धार्मिक धरोहर' 'आदिपुरुष' विवाद पर टीवी के 'राम' ने तोड़ी चुप्पी, बोले-'संस्कृति से छेड़छाड़ ठीक नहीं'

Updated 08 October, 2022 02:36:33 PM

बी-टाउन के गलियारों में इस समय सिर्फ डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' के चर्चे हैं। जब से फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से ही इस पर विवाद हो रहा है। हर कोई वीएफएक्स और किरदारों के रंगरूप को लेकर काफी आलोचना की जा रही है। सबसे ज्यादा चर्चा और आलोचना रावण के किरदार की हो रही है।काफी लोगों ने इस फिल्म के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा रहे हैं। आम जनता ही नहीं रामानंद सागर की रामायण में काम कर चुके स्टार्स भी इस विवाद पर अपनी राय दे चुके हैं। अब रामायण में भगवान राम का किरदार नि

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में इस समय सिर्फ डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' के चर्चे हैं। जब से फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से ही इस पर विवाद हो रहा है। हर कोई वीएफएक्स और किरदारों के रंगरूप को लेकर काफी आलोचना की जा रही है। सबसे ज्यादा चर्चा और आलोचना रावण के किरदार की हो रही है।काफी लोगों ने इस फिल्म के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा रहे हैं। आम जनता ही नहीं रामानंद सागर की रामायण में काम कर चुके स्टार्स भी इस विवाद पर अपनी राय दे चुके हैं। अब रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल ने भी इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है।

Bollywood Tadka

पहले तो अरुण गोविल ने 'आदिपुरुष' पर कोई भी रिएक्शन देने से मना कर दिया था लेकिन अब उन्होंने अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म पर रिएक्ट किया है।

Bollywood Tadka

अरुण गोविल ने कहा- 'इस फिल्म को लेकर समाज में एक हंगामा है। फिल्म को लेकर डिबेट चल रही है और हर तरह की बातें कही जा रही हैं। बहुत सारे लोग इस फिल्म पर मेरा रिएक्शन जानना चाहते थे लेकिन मैंने इस बारे में कोई बात नहीं की। अब मुझे लगा कि आपसे कुछ बात तो करनी चाहिए।'

Bollywood Tadka

'धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ गलत'

अपनी बात जारी रखते हुए अरुण गोविल ने आगे कहा-'दोस्तों, रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथ हमारी धार्मिक धरोहर हैं हमारी संस्कृति हैं और मानव सभ्यता के लिए नींव के समान हैं। न तो नींव को हिलाया जा सकता है और न जड़ को उखाड़ा जा सकता है। इनके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना गलत। हमें अपनी सांस्कृति और धार्मिक धरोहरों को जैसी हैं वैसी ही रखना चाहिए। उसमें किसी भी तरह का बदलाव किया जाना गलत है। भला कोई अपनी नींव हिलाता है क्या? कोई अपनी जड़ बदलता है क्या?'

Bollywood Tadka


उन्होंने आगे कहा-'आजकल यह चलन बन चुका है कि सनातन धर्म की मान्यताओं का मजाक बनाओ, देवी-देवताओं के आपत्तिजनक पोस्टर बनाओ। आखिर हमारी धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ का अधिकार किसने दिया है? कुछ फिल्ममेकर्स, एक्टर्स, राइटर्स और पेंटर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर धार्मिक मान्याता का मजाक न उड़ाएं।'

 'आदिपुरुष' की बात करें तो इसमें प्रभास ने भगवान राम, कृति सैनन ने देवी सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने लंकेश रावण की भूमिका निभाई है। इसका डायरेक्शन डायरेक्टर ओम राउत ने किया है। फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2023 के दिन रिलीज हो सकती है। 

Content Writer: Smita Sharma

Arun GovilAdipurushcontroversyBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood CelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment News

loading...