रामानंद सागर की ''रामायण'' में माता सीता का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों काफी खुश हैं। दीपिका के खुश होने की वजह 500 सालों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निमार्ण हैं। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर दीपिका ने वीडियो शेयर कर काफी खुशी भी जताई थी। वीडियो में वह हाथों में दीया लिए काफी खुश नजर आ रही थी।
08 Aug, 2020 11:09 AMमुंबई: रामानंद सागर की 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों काफी खुश हैं। दीपिका के खुश होने की वजह 500 सालों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निमार्ण हैं। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर दीपिका ने वीडियो शेयर कर काफी खुशी भी जताई थी। वीडियो में वह हाथों में दीया लिए काफी खुश नजर आ रही थी।

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- '500 साल के संघर्ष के बाद घर वापसी हो रही है।'वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि वो अयोध्या जाने के लिए बहुत बेताब हैं।

एक्ट्रेस ने कहा-'अब रामजी अयोध्या आ गए हैं तो मैं ससुराल जरूर जाऊंगी। मैंने अयोध्या अब तक नहीं देखा है लेकिन अब राम जी आ गए हैं तो लगता है कि अब तो अयोध्या जाना ही पड़ेगा। 'रामायण' की शूटिंग के वक्त भी वो अयोध्या नहीं जा सकी थी, बस सीतामढ़ी तक ही गई। इसलिए अब अयोध्या जाना चाहती हू।'

दीपिका ने आगे कहा-राम जन्म भूमि पूजन उनके लिए भावुक कर देने वाला पल था। उन्हें लगा मानो उनके घर में कुछ हो रहा हो और उनके किसी अपने के लिए कुछ किया जा रहा हो। उन्होंने कहा- ''रामायण' में मैंने सीता का रोल किया था और आज भी लोग मुझे सीता के रोल से ही पहचानते हैं। कहीं न कहीं 'रामायण' के साथ मेरा काफी गहरा कनेक्शन है। इसलिए मुझे ऐसा लगा कि जैसे अयोध्या में कुछ हो रहा है तो मानो मेरे घर में कुछ हो रहा है। मुझे लग रहा था कि मेरे परिवार के सदस्य की बात हो रही है। मेरे राम के साथ कुछ हो रहा है। मैं उस पल बेहद भावुक सी हो गई थी।'