main page

ड्रग्स केस में सामने आए बड़े स्टार्स के नाम तो रामदास अठावले बोले 'NCB ने जिन एक्टर्स पर आरोप लागए हैं, उन्हें फिल्मों में ना करें कास्ट'

Updated 27 September, 2020 12:37:42 PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों ड्रग्स का मुद्दा गर्माया हुआ है। बॉलीवुड के A लिस्टर्स के नाम ड्रग्स मामले में सामने आए हैं। रिया चक्रवर्ती और उनसे भाई शौविक की गिरफ्तार के बाद दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, साला अली ख़ान और रकुल एनसीबी की रडार पर हैं।  इन सबके बीच रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावाले ने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर तंज कसा है और ऐसे  लोगों को फिल्मों में कास्ट न करने की अपील की है।

बॉलीवुड तड़का टीम. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों ड्रग्स का मुद्दा गर्माया हुआ है। बॉलीवुड के A लिस्टर्स के नाम ड्रग्स मामले में सामने आए हैं। रिया चक्रवर्ती और उनसे भाई शौविक की गिरफ्तार के बाद दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, साला अली ख़ान और रकुल एनसीबी की रडार पर हैं।  इन सबके बीच रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावाले ने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर तंज कसा है और ऐसे  लोगों को फिल्मों में कास्ट न करने की अपील की है।

Bollywood Tadka


अठावले ने लगातार मराठी में ट्वीट करते हुए लिखा, ''ड्रग्स का उपयोग करने के संदेह पर NCB द्वारा केवल एक्ट्रेसेस से पूछताछ की जा रही है। अगर इसमें एक्टर्स के नाम हैं, तो उनसे भी पूछताछ की जानी चाहिए। पुरुषों और महिलाओं के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।''

Bollywood Tadka


मंत्री ने आगे लिखा, ''फ़िल्म निर्मिताओं को उन एक्टर्स को फ़िल्मों में कास्ट नहीं करना चाहिए, जिन पर एनसीबी ने नशीली दावाओं के लत को लेकर मुकदमा चलाया है। अन्यथा, आरपीआई अपनी फिल्मों की शूटिंग बंद कर देगा और ऐसी फिल्मों को प्रदर्शित नहीं होने देगा।''

Bollywood Tadka
रामदास अठावले का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें ड्रग्स चैट में नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली ख़ान को समन भेजकर पूछताछ की है। रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी ने इन एक्ट्रेसेस का फोन जब्त कर लिया है। जिसके बाद क्यास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

: suman prajapati

Ramdas Athawalecastaccuseddrug caseBollywood newsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...