main page

'कोरोना का आतंक तो पिछले साल से है पर अचानक ऐसा क्या हुआ कि सरकार तक बेबस है' देश की हालात देख रानी चटर्जी ने उठाए सवाल

Updated 15 May, 2021 12:15:50 PM

कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है। रोजाना लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। देश की ऐसी हालात देख हर कोई चिंतित है। हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में कोरोना महामारी से गंभीर हो रही स्थिति पर अपनी राय रखी है। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन के लिए स्लॉट ना मिलने पर भी नाराजगी जाहिर की। रानी चटर्जी ने कहा कोरोना का आतंक तो पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से चल रहा है, लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हो गया इस बार कुछ ही दिनों के अंदर स्थिति इतनी

मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है। रोजाना लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। देश की ऐसी हालात देख हर कोई चिंतित है। हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में कोरोना महामारी से गंभीर हो रही स्थिति पर अपनी राय रखी है। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन के लिए स्लॉट ना मिलने पर भी नाराजगी जाहिर की।

Bollywood Tadka

रानी चटर्जी ने कहा-'जब से कोरोना महामारी की दूसरी लहर आई है, तभी से पूरे देश में कोहराम मच गया है। इस बार हम ऐसे-ऐसे लोगों को दुनिया छोड़कर जाते देख रहे हैं कि खुद को डर लगना शुरू हो गया है और देश में भी डर का माहौल बना हुआ है।'

Bollywood Tadka

एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'एक स्टार होने के साथ-साथ मैं इस देश की एक नागरिक भी हूं तो मेरे मन में भी आम लोगों की तरह ही कई सारे सवाल उठ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले मैं यह सोच रही थी कि कोरोना का आतंक तो पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से चल रहा है, लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हो गया इस बार कुछ ही दिनों के अंदर स्थिति इतनी खराब हो गई की राज्य सरकारों से लेकर केन्द्र सरकार तक हर कोई बेबस दिख रहा है।'

Bollywood Tadka

कोरोना के हालातों को लेकर उन्होंने कहा-'देश में कोरोना की इतनी बुरी हालत के लिए कौन जिम्मेदार है? इसके पीछे किसकी गलती है? यह किसकी लापरवाही है कि महज कुछ ही दोनों में लाखों की संख्या में हर दिन लोग कोरोना पॉजीटिव हो रहे हैं। मैं यह जानना चाहती हूं पर मैं यह सवाल किससे पुछूं?'

Bollywood Tadka

वैक्सीन के स्लॉट को लेकर बात करते हुए रानी चटर्जी कहती हैं-'मुझे अभी वैक्सीन लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं मिला। दूसरी बात की मेरे घर में सात-आठ लोग और हैं जिनकी वैक्सीन मुझे करवानी है इसलिए जैसे ही मुझे अपॉइंटमेंट मिलेगा, मैं तुरंत जाकर वैक्सीन लगवाऊंगी। बता दें कि रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है और अक्सर वो सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती है।'
 

Content Writer: Smita Sharma

rani chatterjeequestionsindiasecond wave of covidBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...