main page

रानी मुखर्जी ने सुनाया 'राजा की आएगी बारात' से जुड़ा दर्द भरा किस्सा, बोली- फिल्म की रिलीज के दिन हुई थी पिता की सर्जरी

Updated 19 April, 2022 05:27:13 PM

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म ''राजा की आएगी बारात'' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में रानी के काम को खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी यादों

मुंबई. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में रानी के काम को खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी यादों को शेयर किया है।

Bollywood Tadka
रानी ने कहा- 'इस फिल्म की रिलीज के समय मैं एक घरेलू संकट का सामना कर रही थीं। मेरी सबसे यादगार बात 'राजा की आएगी बारात'  के रिलीज वाले दिन की है, जब मेरे पिताजी (दिवंगत फिल्म निर्माता राम मुखर्जी) का बाईपास ऑपरेशन होना था।'

Bollywood Tadka
रानी ने आगे कहा- 'वह ब्रीच कैंडी में भर्ती थे और ऑपरेशन के लिए जाने के इच्छुक नहीं थे। वह मेरी फिल्म की रिलीज का इंतजार करना चाहते थे। मैंने उस समय उनसे कहा था कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उन्हें सर्जरी करानी चाहिए। वह सर्जरी के लिए गए थे और लगभग एक या दो दिनों के लिए आईसीयू में बेहोश रहे थे। जब वह ठीक हुए और होश में आए तो उन्होंने पहली बात फिल्म की रिलीज के बारे में पूछी। उन्होंने पूछा कि फिल्म कैसी रही। फिल्म में उनके प्रदर्शन को देखकर उनके पिता रो दिए थे।'

Bollywood Tadka
बता दें 'राजा की आएगी बारात' साल 1996 में रिलीज हुई थी। फिल्म दुष्कर्म के संवेदनशील विषय पर आधारित थी। अशोक गायकवाड़ ने फिल्म डायरेक्ट किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी-3' की शूटिंग में बिजी है। इससे पहले इसके दो पार्ट रिलीज आ चुके हैं।

Content Writer: Parminder Kaur

rani mukerjinarratedpainful storyfilm raja ki aayegi baraatBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...