main page

रणवीर सिंह के इस पहल पर लोगों ने की प्रशंसा, जानें क्या है पूरा मामला

Updated 20 March, 2020 01:07:56 PM

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपनी फिल्म 83 को लेकर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है...

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा हर घंटे बढ़ रहा है और अधिकारियों द्वारा वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए सभी उपाय अपनाए जा रहे हैं।ऐसे में देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अभिनीत '83 के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।

सोशल मीडिया पर की घोषणा
मुख्य अभिनेता ने इस महत्वपूर्ण अपडेट की घोषणा अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर की है जहां उन्होंने निर्माताओं का आधिकारिक बयान साझा किया है जिसमें कहा गया है,'83 केवल हमारी फिल्म नहीं बल्कि पूरे देश की फिल्म है। लेकिन राष्ट्र का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा सबसे पहले आता है। सुरक्षित रहें, ध्यान रखें।

हम जल्द ही वापसी करेंगे!
रणवीर सिंह फिल्म में पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) और दीपिका पादुकोण यहाँ कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की '83 रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान (Kabir Khan), विष्णु वर्धन इंदुरी (Vishnuvardhan Induri), साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala), फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की रिलीज को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा।

: Chandan

CoronavirusCoronavirus UpdateCovid 19Ranveer SinghDeepika PadukoneSocial MediaKabir KhanSajid Nadiadwalaकोरोना वायरसरणवीर सिंहदीपिका पादुकोणसोशल मीडिया

loading...