main page

IPL के समापन समारोह में परफॉर्म करने वाले एकमात्र भारतीय अभिनेता बने रणवीर सिंह!

Updated 28 May, 2022 05:19:36 PM

आईपीएल के समापन समारोह में परफॉर्म करने वाले एकमात्र भारतीय अभिनेता बने रणवीर सिंह!

नई दिल्ली। सुपरस्टार रणवीर सिंह अपनी जनरेशन से एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने खुद को न केवल देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर स्थापित किया है, बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग में उनके उल्लेखनीय दशक को देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्होंने एक अखिल भारतीय नायक के रूप में भी अपनी स्थिति को मजबूत किया है। डफ एंड फेल्प्स की सेलेब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट के अनुसार, उनके अग्रणी अभिनय प्रदर्शन और जबरदस्त बॉक्स ऑफिस ट्रैक रिकॉर्ड ने उन्हें आज भारत में सबसे बड़ा फिल्म स्टार बना दिया है! यही कारण है कि उन्हें इस साल 29 मई को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल के समापन समारोह में प्रस्तुति देने वाले एक मात्र भारतीय अभिनेता के तौर पर शामिल किया गया है, और इसमें आश्चर्य की भी कोई बात नहीं है।
                         

डफ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में रणवीर का ब्रांड वैल्यूएशन 158 मिलियन अमरीकी डालर है, जिसमें वर्ष  2020 में उनकी 102.93 मिलियन अमरीकी डालर की संख्या के मुकाबले जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। ऐसे में देखें तो, रणवीर इस साल विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। भारतीयों के लिए एक वैश्विक युवा आइकन, रणवीर ने हाल ही में दुबई एक्सपो, यूएसए एनबीए और यूके प्रीमियर लीग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Content Writer: Deepender Thakur

IPL 2022IPL closing ceremonyRanveer SinghAR Rahman

loading...