रवीना टंडन, जिन्होंने कई दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया, ने हाल ही में पद्म श्री जीता। एक्ट्रेस ने सम्मान का जश्न मनाने के लिए अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर पार्टी की।
07 Feb, 2023 03:05 PMमुंबई। बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस रवीना टंडन जो की अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है ने बीते सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की। पद्मश्री जीतने के बाद रवीना ने अपनी खुशी अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ बांटी और इसी के साथ वे खूब इंजॉय करती नज़र आईं।
View this post on Instagram
A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)
रवीना ने पार्टी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “Last night was a mood! 😂😂😂”
View this post on Instagram
A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)
वर्कफ़्रंट की बात करें तो रवीना ने 2021 में अपनी OTT सीरीज़ “अरण्यक” के लिए शानदार प्रदर्शन दिया और अब वह पटना शुक्ला और घुड़चड़ी में नज़र आएंगी।