main page

पालघर में साधुओं की पीट-पीटकर हत्या पर गुस्साईं रवीना, रवि किशन बोले-'साधु मार दिए गए, पुलिस क्यों मूक दर्शक बनी रही?

Updated 21 April, 2020 09:53:46 AM

16 को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हाल ही में इस घटना का एक वीडियो सामने आया। इस इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार अफना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस घटना से बाॅलीवुड स्टार्स भी काफी गुस्साए हुए हैं। । जावेद अख्तर और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस घटना की निंदा कर चुके हैं। वहीं अब रवीना टंडन, रवि किशन समेत कई स्टार्स ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

मुंबई: 16 को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हाल ही में इस घटना का एक वीडियो सामने आया। इस इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार अफना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस घटना से बाॅलीवुड स्टार्स भी काफी गुस्साए हुए हैं। । जावेद अख्तर और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस घटना की निंदा कर चुके हैं। वहीं अब रवीना टंडन, रवि किशन समेत कई स्टार्स ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया। 

Bollywood Tadka

रवीना टंडन

इस घटना से एक्ट्रेस रवीना टंडन बहुत आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवीना ने लिखा है-'टीवी पर बुर्जुग साधु की हत्या के दृश्य बहुत परेशान कर देने वाले हैं। शक के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया। ये बहुत बहुत परेशान करने वाला है। पुलिस वहां क्या कर रही थी? वो बस चले गए थे?'

Bollywood Tadka

रवि किशन

रवि किशन ने भी अपने ट्विटर पर इस घटना की कड़ी निंदा की हैं। उन्होंने इस घटना पर ट्वीट करते हुए पुलिस पर निशाना साधा है। एक्टर ने लिखा-'पूरा जीवन सनातन धर्म वाले साधु मार दिए गए। पुलिस मूक दर्शक बनी रही क्यों ?'

Bollywood Tadka

 

सोनाक्षी सिन्हा

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा-'पालघर मॉब लिंचिंग मानवता को बेहद खराब हालात में दिखाती है। किसी की जिंदगी खत्म कर देना बेहद डरावना है, इसमें धर्म और प्रोफेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें ऐसे समय में दूसरों की मदद को आगे आना चाहिए ना कि लड़ाई को बढ़ावा देना चाहिए। उम्मीद है न्याय होगा।'

Bollywood Tadka

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों और 110 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिनमें से 101 को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और नौ नाबालिगों को एक किशोर आश्रय गृह में भेज दिया गया है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

: Smita Sharma

raveena tondaonravi kishareactionpalghar mob lynchingincident caseBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Celebrity News

loading...