ड्रग्स केस में जेल काट चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को भले ही जमानत मिल गई हो, लेकिन उनका एनसीबी से वास्ता अभी खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में दोनों भाई-बहन को एक बार फिर मुंबई के एनसीबी ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है। दोनों की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
04 Jan, 2021 04:55 PMबॉलीवुड तड़का टीम. ड्रग्स केस में जेल काट चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को भले ही जमानत मिल गई हो, लेकिन उनका एनसीबी से वास्ता अभी खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में दोनों भाई-बहन को एक बार फिर मुंबई के एनसीबी ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है। दोनों की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

फोटोज देखने को बाद लोग दावा कर रहे हैं कि ड्रग मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी ने दोनों को ऑफिस बुलाया है।

इस दौरान रिया चक्रवर्ती हाथो में ब्लैक कलर की डायरी लिए नजर आईं और ब्लैक आउटफिट में उनका बेहद सिंपल अंदाज देखने को मिला।

वहीं उनके भाई शौविक भी ब्लैक जैकेटमें दिखाई दिए और बहन के आगे-आगे चलते नजर आए। इस दौरान दोनों के चेहरे पर साफ मायूसी देखने को मिली।

गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती को बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। लगभग एक महीना जेल काटने के बाद रिया को जमानत मिली थी। वहीं उनके भाई भी ड्रग केस में जेल काट चुके हैं और अब दोनों जमानत पर बाहर हैं।
