main page

अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की 'सेक्शन 375' पर विवाद, कोर्ट ने जारी किया समन

Updated 28 August, 2019 08:54:33 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अक्षय खन्ना की अपकमिंग फिल्म ''सेक्शन 375'' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था। ट्रेलर में भारतीय दंड संहिता की धारा 375 को लेकर कोर्ट ड्रामा देखने को मिला। भारतीय दंड संहिता की धारा 375 में रेप से जुड़े नियम-कानूनों का जिक्र है।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अक्षय खन्ना की अपकमिंग फिल्म 'सेक्शन 375' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था। ट्रेलर में भारतीय दंड संहिता की धारा 375 को लेकर कोर्ट ड्रामा देखने को मिला। भारतीय दंड संहिता की धारा 375 में रेप से जुड़े नियम-कानूनों का जिक्र है।

Bollywood Tadka,ऋचा चड्ढा इमेज,ऋचा चड्ढा फोटो,ऋचा चड्ढा पिक्चर, अक्षय खन्ना इमेज,अक्षय खन्ना फोटो,अक्षय खन्ना पिक्चर

वहीं अब इस ट्रेलर पर विवाद हो गया है। सोमवार को पुणे सिविल कोर्ट ने अक्षय खन्ना और फिल्म के दो प्रोड्यूसर्स कुमार मंगल पाठक और अभिषेक मंगल पाठक के खिलाफ समन जारी किया है। यह शिकायत उनके खिलाफ शहर के एक वकील ने कोर्ट में याचिका दायर की है।

Bollywood Tadka,ऋचा चड्ढा इमेज,ऋचा चड्ढा फोटो,ऋचा चड्ढा पिक्चर, अक्षय खन्ना इमेज,अक्षय खन्ना फोटो,अक्षय खन्ना पिक्चर

वकील के अनुसार एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए फिल्म के टीजर्स और प्रोमो में आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के प्रोसिजर गलत ढंग से दिखाया गया है। प्रोमो में कोर्ट की प्रक्रिया को बिल्कुल गलत तरीके से पेश किया गया है। याचिका में कहा गया कि फिल्म के प्रोमो में कुछ ऐसे सीन्स हैं, जिसमें वकील कोर्ट रूम में रेप पीड़िता से खुलेआम अश्लील और आपत्तिजनक सवाल पूछते हैं।

Bollywood Tadka,ऋचा चड्ढा इमेज,ऋचा चड्ढा फोटो,ऋचा चड्ढा पिक्चर, अक्षय खन्ना इमेज,अक्षय खन्ना फोटो,अक्षय खन्ना पिक्चर

इस तरह के सीन असल जिंदगी में रेप पीड़ितों पर प्रतिकूल असर डालेंगे, जो डर के चलते इसकी एफआईआर नहीं करवाते। इतना ही नहीं याचिका में बताया गया कि ऐसे बयान खुले कोर्ट में नहीं बल्कि कैमरे पर रिकॉर्ड किए जाते हैं। इस मामले में एक्टर और प्रोड्यूसर्स को 9 सितंबर को कोर्ट में उपस्थित होना है। 

Bollywood Tadka,ऋचा चड्ढा इमेज,ऋचा चड्ढा फोटो,ऋचा चड्ढा पिक्चर, अक्षय खन्ना इमेज,अक्षय खन्ना फोटो,अक्षय खन्ना पिक्चर

 

इस बारे में वकील बिदकर ने वेबसाइट को बताया कि ये फिल्म लीगल प्रोफेशन की छवि खराब करती है। उन्होंने फिल्म के टाइटल को लेकर भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि फिल्म का टाइटल आपत्तिजनक है, क्योंकि ये प्रोफिट कमाने के लिए आईपीसी की धारा का दुरुपयोग करती है। फिल्म की बात करें तो अजय बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋचा चड्ढा,अक्षय खन्ना के अलावा राहुल भट और मीरा चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। भूषण कुमार, किशन कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

: Smita Sharma

Richa Chaddaakshaye khannafilmsection 375pune civil courtsummonsproducersBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...