main page

शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा,बोलीं-'अच्छा है वो केस कर रही है,आदमी की गलती के लिए औरत जिम्मेदार क्यों?'

Updated 01 August, 2021 09:22:41 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस वक्त अपनी जिंदगी के बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं। शिल्पा के पति राज कुंद्रा को अश्लील  फिल्म बनाने और उसे अपने एप पर रिलीज करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने एक लंबी पूछताछ के बाद 19 जुलाई को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर लोग राज से ज्यादा शिल्पा को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बी-टाउन स्टार्स ने भी शिल्पा से दूरी बना ली। लेकिन अब  धीरे-धीरे लोग उनके समर्थन में खड़े हो रहे हैं। लंबे समय से इस मुद्दे पर चुप्पी साधे स्टार्स ने अब शिल्पा को सपोर्ट करना शुरु कर

मुंबईः बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस वक्त अपनी जिंदगी के बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं। शिल्पा के पति राज कुंद्रा को अश्लील  फिल्म बनाने और उसे अपने एप पर रिलीज करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने एक लंबी पूछताछ के बाद 19 जुलाई को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर लोग राज से ज्यादा शिल्पा को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बी-टाउन स्टार्स ने भी शिल्पा से दूरी बना ली। लेकिन अब  धीरे-धीरे लोग उनके समर्थन में खड़े हो रहे हैं।

Bollywood Tadka

लंबे समय से इस मुद्दे पर चुप्पी साधे स्टार्स ने अब शिल्पा को सपोर्ट करना शुरु कर दिया है। सबसे पहले हंसल मेहता ने शिल्पा के समर्थन में उतरे थे। उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए शिल्पा शेट्टी के समर्थन में कई ट्वीट्स किए। हंसल मेहता के बाद अब ऋचा चड्ढा ने भी शिल्पा शेट्टी का सहयोग किया है।

Bollywood Tadka

उन्होने ट्वीट करके कहा कि अच्छा है शिल्पा शेट्टी ने केस किया।अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली ऋचा चड्ढा ने हंसल मेहता के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-'हमने ये एक खेल बना लिया है कि जब भी किसी मर्द की गलती होती है तो हम उसकी जिंदगी में जो औरत है उसे हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहरा देते हैं। अच्छा है वो केस कर रही है।' उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 

Bollywood Tadka

अपने ट्वीट हंसल मेहता ने लिखा था-'अगर आप शिल्पा शेट्टी का समर्थन नहीं कर सकते तो कम से कम उन्हें अकेला छोड़ दो। थोड़ी इंसानियत रखे और प्राइवसी दीजिए।  ये बहुत गलत बात है कि, बिना कोर्ट के फैसला आए लोग किसी को भी गुनहगार बता देते हैं।'

Bollywood Tadka


स्टार्स की चुप्पी पर हंसल मेहता ने कसा था तंज 

हंसल मेहता ने अपने एक ट्वीट में लिखा था-'यहां पर चुप रहना एक तरह का पेटर्न बन गया है। अच्छे वक्त में पार्टी करने और खुशी मनाने के लिए सब साथ में खड़े होते हैं। लेकिन जैसे ही खराब वक्त होता है तो सन्नाटा छा जाता है और उस शख्स को बिलकुल ही अलग कर दिया जाता है। फिर इससे किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि आखिर में सच क्या है और क्या नहीं।'

Bollywood Tadka

शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार यानी 29 जुलाई को 29 मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि केस दर्ज करवाया था। शिल्पा शेट्टी ने कहा है इस केस में झूठी रिपोर्टिंग के जरिए उनकी छवि खराब की जा रही है। वहीं इस मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा है कि सूत्रों के हवाले से अगर मीडिया खबर चला रहा है कि तो वो गलत कैसे है। हाईकोर्ट ने कहा था-'आपके क्लाइंट के पति के खिलाफ एक मामला है और इसमें यह अदालत किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं करेगी। आप का क्लाइंट कोई भी हो सकते हैं, लेकिन मानहानि के लिए एक कानून है।'
 

Content Writer: Smita Sharma

Richa ChadhaShilpa ShettyRaj KundraAdult Movie CaseBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...