main page

थाईलैंड गुफा में फंसे फुटबॉल खिलाड़ियों पर बनेगी फिल्म

Updated 11 July, 2018 07:06:46 PM

थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 फुटबॉल खिलाडिय़ों और उनके सहायक कोच को बचाने के अनोखे बचाव अभियान को अब बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी शुरू हो गई है। फिल्म...

लॉस एंजिलिसः थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके सहायक कोच को बचाने के अनोखे बचाव अभियान को अब बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी शुरू हो गई है। फिल्म निर्माण कंपनी ‘प्युर फ्लिक्स एंटरटेनमेंट’ इस विषय पर फीचर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा है। वे ‘काओस एंटरटेनमेंट’ के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। इस फिल्म का निर्माण छह करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।      

‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ की खबर के अनुसार ‘प्युर फ्लिक्स’ के सीईओ एवं सह - संस्थापक माइकल स्कॉट ने घटनास्थल पर कई दिन बिताए। स्कॉट ने कहा, ‘‘मैंने बहादुरी एवं वीरता को देखा, जो अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है... जी हां हम इस पर फिल्म बना रहे हैं।’’ 

बता दें कि चियांग रई में चले बचाव कार्यों में स्कॉट ने सहायता मुहैया कराने की पेशकश भी की थी। ‘थाम लुआन नांग नोन’ गुफा में 23 जून से फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके कोच को कल बाहर निकाला गया। फुटबॉल खेलकर वापस लौट रहे इन लोगों ने भारी बारिश के बाद गुफा में पनाह ली थी, जहां पानी भरने के बाद ये उसमें फंस गए।       

:

rid of footballerplayerthailandcavebollywoodhollywood movie

loading...