main page

फैशन वीक शो में बोल्ड अंदाज में पहुंची रीता ओरा, डीप नेक जंपसूट में दिखे क्लीवेज

Updated 05 March, 2020 03:05:33 PM

हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर रीता ओरा बोल्ड फैशन लिए बखूबी जाना जाती हैं। एक्ट्रेस किसी की प्रवाह बिना बोल्ड एंड हॉट लुक को कैरी करती हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल होते ही तहलका मचाती हैं। हाल ही में एक बार फिर रीता अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं।

लंदन. हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर रीता ओरा बोल्ड फैशन लिए बखूबी जाना जाती हैं। एक्ट्रेस किसी की प्रवाह बिना बोल्ड एंड हॉट लुक को कैरी करती हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल होते ही तहलका मचाती हैं। हाल ही में एक बार फिर रीता अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं। 

Bollywood Tadka
बता दें एक्ट्रेस की ये तस्वीरें मिउ मिउ पेरिस फैशन वीक शो की हैं, जहां वो बोल्डनेस फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

Bollywood Tadka


लुक की बात करें तो इस दौरान 29 की रीता न्यूड कलर के जंपसूट में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने व्हाइट एंड ब्राउन गम बूट्स और ब्लू ग्लव्स के साथ टीम-अप किया हुआ है।

Bollywood Tadka

बता दें एक्ट्रेस का ये लुक इतना बोल्ड है कि देखने वाले के होश उड़ जाएं। ब्रा-लेस जंपसूट में से एक्ट्रेस के क्लीवेज भी साफ नजर आ रहे हैं।

Bollywood Tadka

चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और मैसी ब्राउन हेयर्स उनके लुक को और भी अट्रैक्ट बना रहे हैं।

Bollywood Tadka

Edited By: suman prajapati

Rita Oraflauntsboldnessfashion week showHollywood NewsHollywood News and GossipHollywood Box Office Masala NewsCelebrity News

loading...