नेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी है जिससे हर कोई प्यार करता है।इस जोड़ी ने आज अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट किया पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर टी सीरीज को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसे देख नेटीजंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, कि आखिरकार मांजरा क्या है।
04 Feb, 2022 12:36 PMमुंबई: जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी है जिससे हर कोई प्यार करता है।

इस जोड़ी ने आज अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट किया पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर टी सीरीज को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसे देख नेटीजंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, कि आखिरकार मांजरा क्या है।

टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस जोड़ी को हैपी एनिवर्सरी विश किया और साथ ही यह भी लिखा कि हमने सुना कुछ गुड न्यूज़ है?


इसपर जेनेलिया ने कॉमेंट किया कि मिस्टर से पूछती हूं, अभी बता दें? इसके जवाब में रितेश ने कॉमेंट किया कि ' अरे मेरे बच्चों की मम्मी रूक जा, कल बता देते है।'
हम एक के लिए, इस खबर के आने का इंतजार नहीं कर सकते 'kal'! आप क्या कहते हैं?