main page

सऊदी अरब ने इस खूबसूरत रोबोट को दी नागरिकता, नाम है सोफिया

Updated 27 October, 2017 01:09:24 AM

रोबोट सोफ़िया चर्चा में है, क्योंकि उसे आधिकारिक तौर पर सऊदी अरब की नागरिकता...

मुंबईः रोबोट सोफ़िया चर्चा में है, क्योंकि उसे आधिकारिक तौर पर सऊदी अरब की नागरिकता मिल गई है। इस तरह धातु के टुकड़ों और तारों से बनी सोफ़िया पहली इंसानी मशीन (ह्यूनॉएड रोबोट) बन गई है जिसे किसी देश ने अपनी नागरिकता दी है। यंत्र रूपी मानव 'रोबोट' की इंसानों के साथ शायद यह नई दौड़ है। अब रोबोट 'सोफिया' को ही लें। सोफिया किसी देश की नागरिकता प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली रोबोट बन गई है। धातु के चंद टुकड़ों से बनी सोफिया(ह्‌यूमनॉएड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट) ने सऊदी अरब में 85 देशों से जुटे निवेशकों के सम्मेलन में खुद ही अपने को सऊदी नागरिकता मिलने की घोषणा की।

 

सोफिया ने कहा, 'मैं विशेष पहचान पाकर काफी सम्मानित और गौरवान्वित हूं। दुनिया में किसी रोबोट को नागरिकता मिलने की यह ऐतिहासिक घटना है।' सोफिया की नागरिकता का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ। सम्मेलन में वक्ता के रूप में मौजदू यह रोबोट निवेशकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की दुनिया में ले गई। एआइ के भविष्य पर प्रकाश डाला।

 

सोफिया ने हॉलीवुड की फिल्म 'ब्लेड रनर' से लेकर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क तक पर चुटकी ली। ब्लेड रनर में रोबोट की नकारात्मक छवि दिखाने की कोशिश हुई थी। वहीं एलॉन मस्क एआइ को आने वाले कल के लिए खतरा बताते रहे हैं।

 

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि सोफिया के पास किसी आम सऊदी नागरिक की तरह ही सारे अधिकार होंगे या रोबोट के लिए कोई दूसरी व्यवस्था होगी। वैसे यूरोपियन यूनियन ने भी ऐसे रोबोट को 'पर्सनहुड' का दर्जा देने का प्रस्ताव किया है।

:

robotsophiaCitizenshipSaudi arabia

loading...