बिग बॉस 16 के फिनाले में बहुत कम दिनों का समय बचा है। शो के कंटेस्टेंट ट्रॉफी के लिए अपना-अपना गेम खेलने में लगे हैं। वहीं लोग भी शो के विनर को लेकर लोग लगातार कयास लगा रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक ने बताया कि उनके मुताबिक इस बार बिग बॉस 16 की ट्रॉफी कौन अपने नाम करने वाला है।
02 Feb, 2023 01:30 PMबॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 16 के फिनाले में बहुत कम दिनों का समय बचा है। शो के कंटेस्टेंट ट्रॉफी के लिए अपना-अपना गेम खेलने में लगे हैं। वहीं लोग भी शो के विनर को लेकर लोग लगातार कयास लगा रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक ने बताया कि उनके मुताबिक इस बार बिग बॉस 16 की ट्रॉफी कौन अपने नाम करने वाला है।

रुबीना दिलाइक ने बताया कि शो का फिनाले शिव और प्रियंका के बीच होगा और इससे जीतने की उम्मीद की प्रियंका की ज्यादा है।

बता दें, रुबीना से पहले शेखर सुमन, अली गोनी जैसे कई स्टार्स भी प्रियंका चाहर चौधरी के विनर बनने के कयास लगा चुके हैं।
बता दें, सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। इस सबके बीच खबर आ रही है कि इस बार सुम्बुल तौकीर शो से बाहर होने वाली है क्योंकि उन्हें घर में सबसे कम वोट मिले हैं।