''बिग बॉस 14'' की विनर और फेम टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइर अपनी बाॅलीवुड पारी खेलने को तैयार हैं। वह अपकमिंग फिल्म ''अर्ध'' डेब्यू करने जा रही हैं जिसकी शूटिंग अब शुरु हो गई।हाल ही में रुबीना का फिल्म से पहला लुक सामने आ गया। फिल्म के इस पोस्टर को खुद रुबिना ने शेयर किया। सामने आए इस पोस्टर में रुबीना का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म में उनका किरदार जबरदस्त होने वाला है।
01 Sep, 2021 09:12 AMमुंबई: 'बिग बॉस 14' की विनर और फेम टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइर अपनी बाॅलीवुड पारी खेलने को तैयार हैं। वह अपकमिंग फिल्म 'अर्ध' डेब्यू करने जा रही हैं जिसकी शूटिंग अब शुरु हो गई।

हाल ही में रुबीना का फिल्म से पहला लुक सामने आ गया। फिल्म के इस पोस्टर को खुद रुबिना ने शेयर किया। सामने आए इस पोस्टर में रुबीना का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म में उनका किरदार जबरदस्त होने वाला है।
लुक की बात करें तो रुबीना व्हाइट साड़ी, बालों में गजरा लगाए नजर आ रही हैं। पोस्टर में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया, होटल ताज महल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, सिद्धिविनायक मंदिर और मरीन ड्राइव भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर से ऐसा अंदाजा लगाय जा रहा है यह फिल्म पूरी तरह मुंबई की कहानी पर ही आधारित होगी। इसे शेयर पर रुबीना ने लिखा- 'एक नई शुरुआत..'

रुबीना के डेब्यू पर फैंस के अलावा सितारों ने भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। फिल्म में रुबीना के साथ लीड एक्टर हितेन तेजवानी है। वहीं, राजपाल यादव भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। वहीं सिंगर पलाश मुच्छल ने फिल्म 'अर्ध' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। फैंस को रुबीना की इस पहली फिल्म का बेसब्री से इतंजार रहेगा।