main page

शौहर का हाथ थाम पार्टी में पहुंच सबा इब्राहिम,ब्राइट गाउन.. हैवी चोकर नेकपीस.. लाउड मेकअप..रिसेप्शन में कुछ यूं सजी दीपिका कक्कड़ की ननद

Updated 16 November, 2022 08:32:37 AM

एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम हाल ही में दुल्हनिया बनीं । सबा इब्राहिम ने 6 नवंबर, 2022 को अपने सपनों के राजकुमार  खालिद रियाज़ उर्फ ​​सनी के साथ निकाह रचाया। कपल की ये वेडिंग एक ड्रीम अफेयर थी और इसकी हर झलक पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद इंटरनेट पर वायरल हो गई।एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम हाल ही में दुल्हनिया बनीं । सबा इब्राहिम ने 6 नवंबर, 2022 को अपने सपनों के राजकुमार  खालिद रियाज़ उर्फ ​​सनी के साथ निकाह रचाया। कपल की ये वेडिंग एक ड्रीम अफेयर थी और इसकी हर झलक पोस्ट किए ज

मुंबई: एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम हाल ही में दुल्हनिया बनीं । सबा इब्राहिम ने 6 नवंबर, 2022 को अपने सपनों के राजकुमार  खालिद रियाज़ उर्फ ​​सनी के साथ निकाह रचाया। कपल की ये वेडिंग एक ड्रीम अफेयर थी और इसकी हर झलक पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद इंटरनेट पर वायरल हो गई।

Bollywood Tadka

सबा की शादी को खास बनाने के लिए उसके भाई शोएब और भाभी दीपिका ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शादी के कुछ दिनों बाद यानि 15 नवंबर को दीपिका और शोएब ने  सबा इब्राहिम और सनी के लिए मुंबई एक ग्रैंड रिस्पेशन रखा जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं।

Bollywood Tadka

 रिसेप्शन के लिए, नई नवेली दुल्हन सबा ने पर्पल कलर के भारी एम्बेलिश्ड आउटफिट को चुना।सबा का ये आउटफिट काफी ब्राइट था। पूरे गाउन में गोल्डन कारीगरी हुई थी। कहीं ना कहीं सबा भी इस आउटफिट में अनकंफर्टेबल दिखीं।

Bollywood Tadka

इसे उन्होंने सेम कलर के दुपट्टे संग टीमअप किया। गले में हैवी चोकर नेकपीस, ईयरिंग्स, लाउड मेकअप के साथ सबा का लुक कंप्लीट हुआ।

Bollywood Tadka

वहीं खालिद ब्लैक शेरवानी में काफी जचे। कपल ने हाथों में हाथ थाम पार्टी में एंट्री की। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

Bollywood Tadka

 

Bollywood Tadka

 

Content Writer: Smita Sharma

Saba IbrahimStylish entryKhalid RiyazSunnyDreamyReceptionBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood CelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment News

loading...