main page

पाई पाई की मोहताज हुई एक्ट्रेस सविता बजाज तो को-स्टार सचिन पिलगांवकर बोले-'सेविंग्स क्यों नहीं रखते हैं अपने पास'

Updated 18 July, 2021 01:30:01 PM

लंबे समय से लाइमलाइट से दूर बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस  सविता बजाज इन दिनों अपनी परेशानियों और बीमारी को लेकर चर्चा में हैं।  एक्ट्रेस को कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक्ट्रेस ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया था कि CINTAA द्वारा उन्हें कुछ पैसों की मदद मिली है और इसी से वह गुजारा कर रही हैं हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो पैसों उनके मेडिकल बिल्स के लिए पूरे नहीं हैं।

मुंबई: लंबे समय से लाइमलाइट से दूर बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस  सविता बजाज इन दिनों अपनी परेशानियों और बीमारी को लेकर चर्चा में हैं।  एक्ट्रेस को कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक्ट्रेस ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया था कि CINTAA द्वारा उन्हें कुछ पैसों की मदद मिली है और इसी से वह गुजारा कर रही हैं हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो पैसों उनके मेडिकल बिल्स के लिए पूरे नहीं हैं।

Bollywood Tadka

पाई की पाई की मोहताज हुईं एक्ट्रेस के को-स्टार रहे एक्टर सचिन पिलगांवकर अब इस पर अपना रिएक्शन दिया। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा-'मैंने न्यूजपेपर्स में सविता के बारे में पढ़ाय़ मैं चाहता हूं कि एसोसिएशन्स के लोग मदद के लिए आगे आएं और आर्टिस्ट और टेक्निशियन्स की मदद करें। अगर आप CINTAA और IMPPA से मदद मांगेंगे तो वो जरूर करेंगे और इसके लिए आपको उसका मेंबर होना जरूरी नहीं है।'

Bollywood Tadka

एक्ट्रेस को CINTAA और राइटर्स एसोसिएक्शन की तरफ से मिली मदद के बारे में जान एक्टर ने कहा-'देखिए 2 चीजे हैं। पहली की सिंटा के पास बात नहीं आई और दूसरी कि क्यों लोग सेविंग्स नहीं रखते हैं अपने पास दूसरों पर उंगली उठाना आसान है लेकिन लोग ये नहीं समझते कि अगर आप एक उंगली दूसरे के खिलाफ कर रहे हो तो बाकी की 4 आपके ऊपर आती हैं। ये कोई ब्लेम गेम नहीं है और मैं किसी भी आर्टिस्ट को ब्लेम नहीं कर रहा हूं लेकिन जिंदगी में ऐसी मुसीबतें आ जाती हैं कि उसी इंसान को ब्लेम किया जाता है क्योंकि उसने खुद के साथ ऐसी सिचुएशन आने दी।'

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी रखते हुए सचिन ने कहा-'आपको सेविंग्स रखनी चाहिए। कभी भी कुछ भी हो सकता है आपको उसके लिए तैयार रहना चाहिए और जब आप एक्टर हैं तो आपको पता है कि कल को आपके साथ कुछ भी हो सकता है क्योंकि हमारे करियर का कोई भरोसा नहीं।'

Bollywood Tadka

सेविंग फंड्स के महत्व को बताते हुए उन्होंने एक्टर्स जैसे भरत भूषण और ए के हंगल जैसे एक्टर्स के उदाहरण दिए। सचिन ने आगे यंगस्टर्स को भी सुझाव दिया कि पैसे बचाएं और महंगे फोन या बाकी चीजों में पैसे बर्बाद ना करें। 

Content Writer: Smita Sharma

sachin pilgaonkarreactactresssavita bajajfinancial situationBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...